DHANBAD | FATHER’S DAY पर लालमणि आश्रम के वृद्ध प्यार और सम्मान पाकर हुए भावुक

झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज की शादी की सालगिरह आश्रम में मनी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | रविवार का दिन लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के वृद्धजनों के लिए यादगार दिन रहा. वृद्धजनों ने दोहरी खुशी का अनुभव किया.एक ओर जहां आश्रम में वृद्धजनों के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया वही झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज की शादी की सालगिरह को उनके परिजनों ने आश्रम में मनाया.वृद्धजन प्यार और सम्मान पाकर भावुक हुए. अभिजीत राज और उनकी पत्नी उषा देवी की शादी की सालगिरह केक काटकर वृद्धजनों संग मनाया गया एवं सभी वृद्धजनों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया. वृद्धजनों ने अभिजीत राज के पुरे परिवार को इस सम्मान और प्यार के लिए अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया। हालांकि अभिजीत राज रांची में अपने विशेष कार्य के कारण धनबाद में उपस्थित नहीं थे। इस अवसर पर उपस्थित आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने अभिजीत राज के परिवार का आभार व्यक्त किया। इस खुशनुमा दिन पर नौशाद गद्दी ने कहा फादर्स डे यानि इस दिन बच्चे अपने पिता की खुशी के लिए तमाम तरह की कोशिश करता है. कहा हमारे भारत में संतान की परवरिश में मां के साथ-साथ पिता की भी अहम भूमिका होती है इसलिए पिता को सम्मान देने और उनके कर्तव्य के महत्व को दर्शाने के लिए उनका सम्मान करने के लिए हर वर्ष आश्रम में 2006 से फादर्स डे मनाया जा रहा है। हम सब आश्रम प्रबंधन के सदस्यों की कोशिश रहती हैं कि अपने परिवार, अपने बच्चों से बिछड़े इन आश्रम के पिता तुल्य वृद्धों को महसूस हो कि हम बच्चे उन्हें बेहद प्यार करते हैं वैसे तो पूरा वर्ष उनकी सेवा सत्कार में हम लगे रहते हैं लेकिन इस खास दिन उनका भावनात्मक रूप से विशेष ख्याल रखते हैं। हमारी भरपूर कोशिश रहती है कि अंतिम पड़ाव में जिंदगी जीने का आश्रम के वृद्धजनों को संतुष्टिदायक सुकून मिल सके। मेरी सभी लोगों से विशेष आग्रह है कि अपने पिता का सम्मान सर्वोपरि रखें और आश्रम के सारे पिता तुल्य वृद्धजनों से मुलाकात करें, उनका आदर करे,ख्याल रखें। सरप्राइज के तौर पर मनाया गया फादर्स डे एवं अभिजीत की सालगिरह पर मिले सम्मान से लालमणि आश्रम के आश्रय ले रहे अजीत चक्रवर्ती, मनमोहन सरकार, सीताराम चौधरी, बलदेव सिंह, गुरुपद मोदक, दीपक साव सत्यदेव दत्त सोहनदास नारायण दत्ता समेत सारे फादर्स भावुक हो गए और सभी को सुख समृद्धि के लिए अपना आत्मिक- हार्दिक आशीर्वाद दिया। आश्रम में समाजसेवी ओंकार मिश्रा,तरुण कुमार, बीपी सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, कविता सिंह ने अभिजीत राज एवं उनकी पत्नी उषा को शादी की सालगिरह की बधाई दी एवं आश्रम के वृद्धजनों को फादर्स डे पर नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *