धनबाद : धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर ट्रेड एसोसिएशन की ओर से फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सी सी डब्लू ओ ग्राउंड स्टील गेट मे किया गया।जिसमें संस्था की दो टीम ने भाग लिया एक रेड टीम दूसरा ब्लू टीम।सर्वप्रथम रेड टीम के कप्तान विवेक कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 16 ओवर में सभी विकेट खो कर 102 रन बनाएं। जिसे ब्लू टीम ने 14 ओवर में ही बड़ी आसानी से दो विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजेता टीम के कप्तान मनीष साह ने कहा टीम का यह उत्तम प्रदर्शन था जीत में शशि कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी रही तथा बल्लेबाजी में मनोज जी ने 45 रन बनाए जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के उन्होंने लगाए। शंकर ने नाबाद 26 रन बनाएं। अमन ठाकुर ने 20 रन बनाए और पिंटू ने चार रनों का योगदान दिया। धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि फोटोग्राफर्स भाइयों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा।इस मैच में अंपायरिंग बाल गोपाल ने की, कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव मनीष शाह, सुभाष सरावगी, अनूप साहू, पुरुषोत्तम पंडित, विवेक कुमार, रंजीत जायसवाल, बृजेश झा, दिनेश कुमार, इसरार, मनोज राठौर, संजय कुमार, अभिजीत भट्टाचार्य , साजिद खान, रंजीत गुप्ता, सुजीत गुप्ता, निशिकांत, आनंद विश्वकर्मा, भोला चौहान, जहांगीर खान, सुनील, बंटी, पिंटू, इम्तियाज, पिंटू दत्ता, शंकर डे, मनोज राठौर, सूरज रवानी एवं अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।
Related Posts
West Indies vs England, 1st ODI || इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज को पहला वनडे में 8 विकेट से मिली शानदार जीत
West Indies vs England, 1st ODI || वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुईस ने एक बार फिर से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी…
SPORTS : हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा की छुट्टी, MI का बड़ा फैसला
हालांकि, इस फैसले को लेकर अभी मुंबई इंडियंस की ओर से आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है. रोहित शर्मा साल 2013 से ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे और पिछले 10 साल में वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक गिने जाते थे. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद से ही ये अंदेशा लग रहा था कि रोहित इस बार आईपीएल में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
Kusal Perera blasts Sri Lanka’s fastest T20I century || कुसल परेरा का धमाका: श्रीलंका के लिए सबसे तेज T20I शतक
Kusal Perera blasts Sri Lanka’s fastest T20I century || श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज कुसल परेरा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए…