DHANBAD | जून माह में धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र एवं भूली ओपी क्षेत्र में घटित तीन अलग – अलग फायरिंगकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चार अपराधी पकड़े गए हैं जिनकी संलिप्ता मछली कारोबारी रशीद महाजन,कपड़ा व्यवसायी अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के घर के पास फायरिंग का प्रयास तथा ठाकुर मोटर्स में फायरिंग कांड में पायी गई है।उन्होंने बताया व्यापारियों में दहशत फैलाने के इरादे से उक्त अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देते थे।गिरफ्तार अपराधियों में आसिफ आलम, उम्र 20 वर्ष,अदनान ईमाम उर्फ अण्डा, उम्र-19 वर्ष, अजहरूद्दीन उर्फ इमरान उम्र-21 वर्ष,बन्टी कुमार रवानी, उम्र-21वर्ष,शामिल है।अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो जिन्दा गोली, मोबाईल फोन,पल्सर,होण्डा स्कूटी बरामद हुआ है।उन्होंने बताया इस कांड के अनुसंधान में एक बात पुलिस को पता चली है की कुछ सफ़ेद पोश लोग भी है जो पर्ची वायरल करने में अपराधियों की मदद करते हैं पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर रही है।
Related Posts
DHANBAD : आईआईटी आईएसएम का 98 फाउंडेशन डे आज, 43 वां दीक्षांत समारोह की तैयारी भी पूरी
10 दिसंबर को संस्थान का 43 वां दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्र के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपस्थित रहेंगे जो पास आउट छात्र छात्राओं को डिग्री देने की शुरुआत करेंगे। 9 दिसंबर को फाउंडेशन डे पर मुख्य अतिथि होंगे गवर्नर झारखंड राधाकृष्णन। जब कि अन्य अतिथियों में आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो. जी.के. पटनायक, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह शिरकत करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को संस्थान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई।कार्यक्रम में 1512 सिल्वर और गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।
DHANBAD | गोविंदपुर में बिहारी लाल चौधरी की दुकान पर प्रिंस खान ने चलवायी गोली, शूटर मेजर ने ली जिम्मेवारी, खोपड़ी खोलने की दी धमकी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | गोविंदपुर में बिहारी लाल चौधरी की…
अडानी सीमेंट ने धनबाद में आयोजित की सम्मेलन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp “Concrete Talk” पर हुई चर्चा DHANBAD: अडानी सीमेंट…