October 2, 2023

DHANBAD | जून माह में धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र एवं भूली ओपी क्षेत्र में घटित तीन अलग – अलग फायरिंगकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चार अपराधी पकड़े गए हैं जिनकी संलिप्ता मछली कारोबारी रशीद महाजन,कपड़ा व्यवसायी अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के घर के पास फायरिंग का प्रयास तथा ठाकुर मोटर्स में फायरिंग कांड में पायी गई है।उन्होंने बताया व्यापारियों में दहशत फैलाने के इरादे से उक्त अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देते थे।गिरफ्तार अपराधियों में आसिफ आलम, उम्र 20 वर्ष,अदनान ईमाम उर्फ अण्डा, उम्र-19 वर्ष, अजहरूद्दीन उर्फ इमरान उम्र-21 वर्ष,बन्टी कुमार रवानी, उम्र-21वर्ष,शामिल है।अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो जिन्दा गोली, मोबाईल फोन,पल्सर,होण्डा स्कूटी बरामद हुआ है।उन्होंने बताया इस कांड के अनुसंधान में एक बात पुलिस को पता चली है की कुछ सफ़ेद पोश लोग भी है जो पर्ची वायरल करने में अपराधियों की मदद करते हैं पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर रही है।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *