धनबाद : गोविंदपुर धनबाद के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान पर अब धनबाद पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है, पुलिस प्रिंस खान को रंगदारी की रकम भेजने वाले वैसे 40 खाताधारी को ढूंढ कर सूची बनाकर सभी को नोटिस भेज रही है वही सभी खाता धारी को पुलिस गोविंदपुर थाना में बुलाकर पूछताछ कर रही और प्रिंस खान को जानकारी देने वाले वैसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है ,इसको लेकर धनबाद एसएसपी ने दो एसपी और दो दो डीएसपी कि टीम भी बनाया है ,बतादे की हाल ही में धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के मुख्य सहयोगी वीर सिंह को गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा था, जो दिल्ली का रहने वाला है, वीर सिंह के पकड़े जाने के बाद पुलिस के पूछताछ में पुलिस को 40 ऐसे खातों की जानकारी मिली थी जिसे दूसरे देश दुबई शारजाह में गैंगस्टर प्रिंस खान को रंगदारी की रकम भेजा करता था अब सभी को पुलिस नोटिस देकर पूछताछ करने की तैयारी में है , वहीं वीर सिंह अपने रिश्तेदार दोस्त सहयोगी का खाता दिल्ली के आसपास के बैंकों में खुलवाकर और उस खाते का इंटरनेशनल एटीएम भी बैंक से लिया था जिससे दुबई जाकर रंगदारी की रकम को निकाल कर प्रिंस खान को पहुंचा जाता था ।
DHANBAD : गैंगस्टर प्रिंस खान को रंगदारी की रकम भेजने वाले 40 खाता धारियों को पुलिस गोविन्दपुर थाना बुलाकर कर रही पूछताछ
