
DHANBAD | जेपी हॉस्पिटल में 22 जुलाई शनिवार की देर रात एक 6 वर्षीय बच्ची के गले में अटके सेप्टिक पिन को हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्स्कों ने अथक प्रयास करके सावधानीपूर्वक पिन निकाल कर दर्द से पीड़ित बच्ची को स्वस्थ किया। जामताड़ा जिले के फुलीजोड़ी,चालना गांव की 6 वर्षीय संगीता मरांडी के पिता ने बताया की उनकी बेटी खेलते समय पिन को निगल गई थी और तड़प रही थी। आनन-फानन में उसे जेपी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने भर्ती के समय से ही पिन निकालने की त्वरित चिकित्सीय प्रक्रिया शुरू कर दी और सुरक्षा पूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक पिन को निकाला तब जाकर बच्ची दर्द से शांत होकर राहत की सांस ली।