
DHANBAD | IIT-ISM धनबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने कैंपस की सफाई की. इसके साथ ही आईआईटी आईएसएम के निदेशक ने अगले 100 दिन तक के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया. इस अभियान में आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार के साथ सभी फैकल्टी मेंबर्स शामिल हुए. इसके साथ ही यहां पढ़ रहे करीब 400 से 500 छात्र-छात्राएं इस अभियान से जुड़कर कैंपस की सफाई की. यह स्वच्छता अभियान आईआईटी आईएसएम कैंपस से शुरू होकर पुलिस लाइन सब्जी मार्केट तक चली. इस दौरान सड़कों पर फैले कूड़े कचरे को उठाकर नगर निगम के गाड़ियों की मदद से उचित स्थान पर डंप किया गया.