DHANBAD | मंगलवार को उप महामंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त निदेशक तकनीकी एस के सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट स्वरूप देकर साक्षात्कार बैठक की। कुश कुमार ने इनमोसा प्रतिनिधिमंडल का साक्षात्कार निदेशक तकनीक से परिचय करवाया। साथ ही उनके कार्यकाल में बीसीसीएल कि उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने निदेशक तकनीकी को सुरक्षा एवं उत्पादन में हर संभव सहयोग करने की बात कही। निदेशक तकनीकी ने इनमोसा प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए उत्पादन में सहयोग की बात कही। इस विशेष बैठक में एमपी चौहान,अजीत कुमार सिंह, विजय यादव,अशोक कनौजिया,यशवंत कुमार सिंह,पार्थ कुमार मंडल,जयनंदन पासवान उपस्थित थे।
सोमवार को सेल कोलियरीज और सीसीएसओ ने बेकार बांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल और झरिया सर्किल ऑफिसर की उपस्थिति में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर झरिया के परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए मुख्य अतिथि अनूप कुमार ईडी सेल कोलियरीज एंड सीसीएसओ की उपस्थिति में सहायक अंग उपकरण वितरित किए।
बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर पहुंचे. बिना कुछ कहे- सुने फायरिंग कर दी. इस घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फ़ैली. लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंचे. जल्दवाजी में उन्हें बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल में ले जाया गया