DHANBAD | विधानसभा क्षेत्र के कोलियरी इलाकों में जल संकट को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ झमाडा एमडी से मिले. वार्ता के बाद विधायक ने कहा कि कुछ इलाकों को जुडको की पाइपलाइन से जोड़ आपूर्ति की मांग की गई. एमडी ने जुडको के अधिकारियों को बुलाकर पहल करने को कहा. विधायक ने बताया कि केंदुआ, कठगोला, राजपूत बस्ती, छह नंबर, 14 नंबर जैसे इलाकों में जल संकट गंभीर है. बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि बिजली संकट के कारण परेशानी ज्यादा है. नियमित पंप चल नहीं पा रहे हैं. वार्ता में झमाडा के एमडी सह नगर आयुक्त के अलावा झमाडा के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, केंदुआ के पार्षद प्रतिनिधि गोबिंदा राउत, भाजपा नेता राजेश गुप्ता, मनीष पांडेय, टुल्ला सिंह आदि उपस्थित थे. बरटांड़ सब्जी विक्रेताओं के लिए जमीन की तलाश विधायक राज सिन्हा ने नगर आयुक्त के समक्ष फुटपाथ दुकानदारों का भी मुद्दा उठाया. कहा कि नगर आयुक्त ने कहा कि रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक किसी हाल में फुटपाथ दुकानदार या सब्जी विक्रेताओं को बैठने नहीं दिया जाएगा. बरटांड़ व सिंफर गेट के सामने सब्जी बेचनेवालों के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. जबतक उपयुक्त जमीन नहीं मिलती, तब तक बरटांड़ में सब्जी बेचने वालों को रहने दिया जाएगा.
Related Posts
DHANBAD | पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का प्रभावी तरीके से करें अनुपालन:उपायुक्त
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप…
DHANBAD | रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने की मुआवजा व नियोजन की मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर…
DHANBAD | भूली शीतला माता मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजा में शामिल हुए युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के संयोजक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp माता का आशीर्वाद ले जिले व राज्य के…