
DHANBAD | बाबूडीह स्थिति विवाह भवन में प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत धनबाद नगर निगम द्वारा बारामुड़ी किफायती आवास परियोजना के आवासों का लॉटरी द्वारा आवंटन किया गया। ज्ञात करो 12 मोड़ी में नगर निगम के द्वारा 320 आवास बनाए गए थे पिछले बार हुए आवास आवंटन कार्यक्रम में 42 लाभुकों को आवास नहीं मिला था इसके बाद उनसे आवेदन लेकर उनकी जांच उपरांत लॉटरी के माध्यम से सभी को आवास आवंटित किए गए। दिए गए। लाभुकों को ध्यान में रखते हुए उनको 4 वर्गों में बांटा गया है उसमें से विकलांगता को प्रमुखता दी गई है लॉटरी के लिए जिनका नाम आया उस अनुसार सभी को आवास आवंटित किया गया। इस कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ट एवं अन्य अतिथि उपस्थित हुए।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें