धनबाद: छठा झारखण्ड अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव व अवार्ड्स का आयोजन 16 –17 दिसम्बर को धनबाद में होगा।पूरी दुनियां की 44 चुनिंदा फिल्मो के प्रदर्शन के साथ साथ झारखण्ड की फिल्मो का प्रदर्शन एवं 17 दिसंबर को अवार्ड संघ का आयोजन होगा। शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी जहाँ फिल्म मेकिंग का नि:शुल्क वर्कशॉप करेंगे, वहीं जोनी लीवर, गुलशन ग्रोवर, पूनम ढिल्लन, त्रिधा चौधरी और अली खान सेलेब्रटी गेस्ट के रूप में पधार कर झारखण्ड के कलाकारों फिल्मकारों की हौसला अफजाई करेंगे राज्यपाल एवं कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन महोत्सव के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि होंगे।
आयोजन समिति के कार्यक्रम प्रमुख राज सिन्हा एवं सदस्य शाहरुख ने शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में बताया कि बताया कि विगत 5 वर्षों से झारखण्ड फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन एवं कला संस्कति मंत्रालय, झारखण्ड सरकार के सौजन्य से लगातार आयोजित होते आ रहा यह महोत्सव, इस वर्ष धनबाद में दिनांक 16 –17 दिसंबर को आयोजित होगा।44 चुनिंदा फिल्मो के साथ साथ झारखण्ड कि फिल्मो का निःशुल्क प्रदर्शन किग्स रिसोर्ट के तीन एलईडी स्क्रीन्स पर दिनांक 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। साथ ही दिनांक 17 दिसंबर, रविवार को टाउन हॉल धनबाद में सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दो बाल फिल्मो का निःशुल्क प्रदर्शन स्कूली छात्रों के लिए होगा जिसके लिए विभिन्न विद्यालयों को बस द्वारा बच्चों को फिल्म प्रदर्शन में भाग लेने हेतु भेजने के लिए सूचित किया जायेगा दो दिवसीय कार्यक्रम में झारखण्ड के लोक नृत्य दलों के प्रदर्शन के साथ साथ झारखण्ड के पारम्परिक फूड स्टाल, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग कि प्रदर्शनी लगायी जाएगी जिसे 50 से अधिक देशों के लोग ऑनलाइन जुड़ कर देख पाएंगे।उन्होंने बताया कि 2018 से आयोजित होते आ रहे इस महोत्सव का उद्देश्य ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर झारखण्ड कि लोक कलाओं, फिल्मों, पर्यटन स्थलों आदि को प्रदर्शित करना है।17 दिसंबर को संध्या 7 बजे से अवार्ड संध्या सह नृत्य संगीत संध्या का आयोजन होगा जिसमे महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड को आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से तत्कालीन महामहिम राज्यपाल इस महोत्सव के अवार्ड संध्या में मुख्या अतिथि के रूप में पधारते रहे हैं जो अब एक परंपरा सी बन गयी है।उन्होंने बताया कि अवार्ड संध्हा में महामहिम राज्यपाल व कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन के साथ विभिन्न फिल्मी हस्तियों,मसलन जॉनी लीवर, गुलशन ग्रोवर,पूनम ढिल्लों, आश्रम फेम त्रिधा चौधरी, अली खान झारखण्ड के फिल्मकारों कलाकारों के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों से आये फिल्ममेकर्स को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर शेफाली जरीवाला (कांटा लगा फेम) द्वारा नृत्य प्रस्तुति और कुमार शानू के गाने कि प्रस्तुति अवार्ड संद्या को रंगीन बना देगी।उन्होंने बताया कि धनबाद शहर को नृत्य संगीत की शाम शांति और समरसता का सन्देश देने के लिए आयोजित की गई है जिसमे धनबाद के सांसद, विधायकों मेयर डिपुटी मेयर के साथ साथ सभी गण मान्य उद्योगपतियों व्यापारियों पदाधिकारियों एवं स्थानीय फिल्मकारों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा।