DHANBAD | शनिवार 15 जुलाई को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक सरायढेला स्थित रेखा मंडल के आवास में हुआ। बैठक की अध्यक्षता रेखा मंडल एवं संचालन राणा चट्टराज ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि धनबाद के पूर्व सांसद स्वर्गीय एके राय की मूर्ति धनबाद जिला प्रशासन की ओर से अभी तक नहीं लगाया गया यह धनबाद के लिए दुर्भाग्य है।जो व्यक्ति निस्वार्थ सिद्धांत वादी राजनीति हमेशा किया है।मजदूर किसान का भलाई के लिए अपना ऐसो आराम का जिंदगी छोड़कर हमेशा मजदूर किसान का हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे।राय दा सिंदरी फर्टिलाइजर कंपनी में फर्स्ट क्लास अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे लेकिन राय दा को यहां के मजदूर और किसान के ऊपर हो रहे शोषण एवं अत्याचार को देख कर बहुत पीड़ा हुआ, तभी उन्होंने नौकरी छोड़ दी और आंदोलन में कूद पड़े , जिंदगी भर वे खपड़ा के मकान में रहे,जमीन में चटाई बिछा कर सोते थे, सुख सुविधा से कोसों दूर रहें। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक और धनबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद बने । अपना पेंशन राष्ट्रपति कोष में दान दे दिए थे, बावजूद अभी तक उन्हें झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से कोई सम्मान नहीं मिला। समिति की ओर से वर्तमान झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि अभिलंब धनबाद के किसी चौक पर एके राय की मूर्ति स्थापित किया जाए।बैठक में आगामी 21 जुलाई स्वर्गीय एके राय की पुण्यतिथि गांधी सेवा सदन हीरापुर में मनाने का निर्णय लिया गया एवं 11 अगस्त को शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से बेंगू ठाकुर, रेखा मंडल, राणा चट्टराज, सुशोवन चक्रवर्ती, रघुनाथ राय, राजू प्रमाणिक, अमिताभ बैनर्जी,सुरजीत चंद्रा, पार्थो सेनगुप्ता, किरण प्रमाणिक, धीरन मंडल, बबलू दास आदि लोग शामिल थे।
Related Posts
DHANBAD | जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ई रिक्शा टोटो संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई सकारात्मक वार्ता
ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक वैभव सिन्हा और प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा थे शामिल Telegram Group Join…
DHANBAD | कई क्रिमिनल के साथ धनबाद एसएसपी का है सांठ-गांठ:ढुल्लू महतो
क्रिमिनल्स के साथ मिलकर मेरा कभी भी हत्या करा सकते हैं धनबाद एसएसपी-ढुल्लू Telegram Group Join Now Instagram Group Join…
DHANBAD : जिला के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में 4490 पदों के लिए किया गया रोजगार मेले का आयोजन
यह रोजगार मेला अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में 10:00 से अपराह्न 04:00 तक जारी रहा. रोजगार मेला में सात हजार महीना से लेकर 40 हजार तक की नौकरी के ऑफर थे.मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने दीप जलाकर किया.