Saturday, September 14, 2024
Homeधनबादअशर्फी कैंसर संस्थान रंगूनी के परिसर में निकला 8 फीट का अजगर

अशर्फी कैंसर संस्थान रंगूनी के परिसर में निकला 8 फीट का अजगर

कतरास : संस्था बीइंग काइंड एंड हैप्पी के सचिव व वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट राणा प्रताप सिंह ने भूली, रंगूनी स्तिथ अशर्फी कैंसर संस्थान से 8 फीट लंबे भारतीय अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर फॉरेस्ट एरिया में रिलीज किया। पिछले रात ही परिसर में रास्ते पे सांप को देखा गया था,जो झाड़ियों में जाकर छुप गया ।अगले दिन सुबह फिर से देखा गया। जिसकी सूचना संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्रत कुमार को दिया गया। उन्होनें वन विभाग को सुचित कर टीम को मौके पर भेजा। परिसर में सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।राणा प्रताप सिंह ने कहा ये इंडियन रॉक पाईथन यानी भारतीय अजगर हैं जो पूरी तरह से विषहीन होते हैं। अपने शिकार को जकड़कर मारता है फिर साबूत निगल जाता है । इसमे सौ से भी ज्यादा आरी जैसा दांत होते हैं। मौके पर हॉस्पिटल स्टाफ ,रोशन महतो, राज, तुषार, संदीप आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023