डालसा प्रशासनिक निष्क्रियता के प्रतिहित प्रहरी के रूप में कार्य करती है:न्यायाधीश
तीन करोड 34 लाख 74हजार 730 रूपए की परिसंपत्तियों का किया गया वितरण
DHANBAD | प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर एक दिवसीय विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में किया गया । गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित मेगा एंपावरमेंट कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रशासनिक निष्क्रियता के प्रतिहित प्रहरी के रूप में कार्य करती है।सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सुगमता से पहुंचाई जा सके इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एस एस तिर्की ने कहा कि दूर – सुदूर ग्रामीण इलाकों में रह रहे आम जनता त्वरित न्याय कैसे प्राप्त करें इस पर लोगों को जागरूक करने के लिए डालसा इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम करता रहा है। लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से धनबाद जिले के सभी गांव तक डालसा द्वारा गठित टीम के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य है ,जिससे कि जिले के दूर-सुदूर इलाकों में रह रहे ग्रामीण जनता तक सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रक्रिया को पहुंचाया जा सके। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए न्यायाधीश श्रीमती बारला ने कहा कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी , न्यायिक पदाधिकारी द्वारा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से लोगों को दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को विभिन्न ब्लॉकों में अवर न्यायाधीश सत्यभामा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी,एस एस तिर्की, विशाल माझी, सुभाष बाडा , जेनिस मिंज,पूजा पांडे, सुरेश उरांव,अभिनव त्रिपाठी,एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट , सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, सुमन पाठक , कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी शैलेन्द्र झा,सुमन पाठक, मुस्कान चोपड़ा
अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में ऑन स्पोर्ट 36 हजार 970 लाभुकों के बीच 3 करोड 34 लाख 74 हजार 730 रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर में दिव्यांगों को व्हीलचेयर , लाभुकों को पीएम आवास योजना , वृद्धा पेंशन , दिव्यांग पेंशन ,श्रमिकों को ई- श्रम कार्ड , श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड , श्रम विभाग की तरफ से पैंट – शर्ट साड़ी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, ब्लाइंड स्टिक, सावित्रीबाई फुले योजना, इंदिरा आवास, केसीसी लोन , जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चेक का वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीडीओ संतोष कुमार, बीपीएम रमेश कुमार मंडल , डालसा के पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ,संदीप कुमार, जयराम मिश्रा पंचानन सिंह, संतोष कुमार गुप्ता
डालसा की टीम अरुण कुमार , सौरभ सरकार , विधिक स्वयंसेवक राजेश सिंह , हेमराज चौहान, डिपेंटी गुप्ता, श्री लाल सोरेन ओम प्रकाश दास ,पंकज वर्मा , सौरभ जयसवाल, लक्ष्मी कुमारी, लक्ष्मी देवी, निमाई प्रमाणिक, शैलेंद्र दास, जय किशोर शर्मा, चंदन कुमार, अजीत दास,अबुल कलाम,उत्तम मंडल, प्राणनाथ,गीता कुमारी, पवन, मानिक दूबे ,एवं जिले के समस्त प्रखंडों के कर्मचारी गण एवं दूर सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए ग्रामीण जनता का योगदान रहा।