◆शहर वासियों के जागने से पहले साफ सफाई सुनिश्चित करें- उपायुक्त
◆दुर्गा पूजा के दौरान समुचित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो- उपायुक्त
◆स्ट्रीट लाइट की मॉनिटरिंग को लेकर की जाएगी नाईट पेट्रोलिंग
◆त्योहार में नगर निगम की भूमिका अहम
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिले को स्वच्छ रखने, शहर के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर धनबाद नगर निगम, नगर परिषद चिरकुंडा के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने पूर्व में हुए बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन एवं प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त से जिले को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने हेतु नगर निगम के द्वारा तैयार किए गए एक्शन प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पूरे शहर में लगभग 22000 स्ट्रीट लाइट एवं 89 हाई मास्क लाइट लगाए गए हैं जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसको लेकर नाइट पेट्रोलियम टीम का भी गठन किया गया है जो की रात में स्ट्रीट लाइट की स्थिति की जानकारी लेते हुए मरम्मत करवाते हैं। उन्होंने बताया कि लगातार सभी वार्डों में घूम-घूम कर सर्वे किया गया है जिसमें लगभग 1500 स्ट्रीट लाइट खराब पाई गई है उन्हें 10 दिनों के भीतर मरम्मत कर ली जाएगी। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि सबसे पहले प्राइमरी रोड एवं सेकेंडरी रोड को चिन्हित करें ताकि उसे हिसाब से हम प्राथमिकता वाले स्थान पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था कर सके। साथ ही छोटे-छोटे गलियों में जहां लाइट की समस्या है उनकी भी एक अलग रिपोर्ट बनाएं ताकि जहां स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं अगर वहां किसी प्रकार की खराबी आती है तो उसे तत्काल एक दिन में ही रिपेयर कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी मॉनिटरिंग सिस्टम बनाएं की लोगों की शिकायत करने से पहले ही नगर निगम वैसे स्थान को चिन्हित कर ले जहां स्ट्रीट लाइट खराब है और उसे तुरंत मरम्मत करवाएं। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि नगर निगम प्रतिदिन शहर की साफ सफाई के लिए कार्य कर रही है फिर भी कई जगह से हमें शिकायत प्राप्त होती है कि कई क्षेत्रों में साफ सफाई एवं कचरा उठाव नहीं हुई है। इसके लिए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर ली जाए कि शहर वासियों के जागने से पहले ही सभी सड़कों की साफ सफाई हो जाए एवं डोर टू डोर कचरा उठाव में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं हो। उपायुक्त ने नगर आयुक्त को ऐसी जगह को चिन्हित करने को कहा जहां लगातार शिकायतें आती है एवं वैसे क्षेत्र में जहां लगातार कचरा डंप रहता है। उन्होंने नगर आयुक्त को पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आपूर्ति के लिए जहां से भी पानी आता है उन सोर्स एवं किस क्षेत्र में कितना जल आपूर्ति किया जाता है उसकी एक रिपोर्ट बनाएं। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रमुख चौक चौराहा अन्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त को सीसीटीवी कैमरा की स्थिति की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया। उन्होंने कार्य कर रहे सीसीटीवी कैमरा एवं खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा की जानकरी प्राप्त कर सभी कैमरा को दुरुस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बंद करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में तालाब किनारे अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने, यातायात की ज्वलंत समस्या को सुदृढ़ करने, जिलेवासियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने व वैसी समस्याएं जो बारंबार सामने आ रही है, उसका चरणबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।