DHANBAD : जनता दल (यू) पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न, नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना करा कर पूरे देश में एक मिसाल पेश किया है: रामस्वरूप

धनबाद: सोमवार को जनता दल यू. पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक धनबाद परिसदन में की गई। जिसकी अध्यक्षता पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राम ईश्वर यादव ने किया तथा इस बैठक का मुख्य अतिथि पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप यादव उपस्थित थे।बैठक को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप यादव ने कहा कि जनता दल यू. पिछड़ा वर्ग को लेकर हमेशा आगे बढ़कर काम किये है और गत दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बिहार में 75% आरक्षण लागू किये है उसका हम स्वागत करते है और खासकर पिछड़ वर्गों के उनलोगों जो काम कर रहे है यह काबिले तारिफ है, पूर देश में आज तक कोई प्रदेश इतना आरक्षण लागु नहीं किया है और बिहार में जो महागठबंधन की सरकार चल रही है और उन्होनें जो बिहार में जातिय जनगणना कराकर पुरे देश में मिशाल पेश किया है, क्योंकि जिसका जितना भागेदारी उतना उसका हिस्सेदारी होगी और बिहार में जो एक लाख पच्चीस हजार शिक्षकों कि बहाली हुई है और यह बहाली आरक्षण के तहत हुआ है इसका भी हम स्वागत करते है। बिहार में जो नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव की सरकार चल रही है और बिहार को विकास के रास्ते पर ला दिया इससे भाजपा पुरी तरह घबरा गई है और ई.डी, सी.बी.आई. का भय दिखाकर डराना चाहती है,इसमें वे कभी सफल नहीं होगे।इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह, हाजी हसीब खॉ, प्रदेश सचिव राजु कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, कामेश्वर यादव, सकलदेव राय, नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे, झप्पु सिन्हा, डॉ. राजेश राम, राम ईश्वर यादव, दिलीप साव, रंजीत यादव, शशी महतो, अनील यादव, सुरज यादव एवं राम सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *