DHANBAD | उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार 27 जून को जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने शिक्षा, जमीन विवाद, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. BANK MORE निवासी मुनिया देवी ने विधवा पेंशन के संबंध में उपायुक्त को आवेदन सौंपा. आवेदन में उन्होंने कहा कि वह विधवा है तथा उनके पास आय का कोई साधन नहीं है. पति का स्वर्गवास हुए 3 वर्ष से अधिक हो गए हैं. कई बार विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया. परंतु आज पेंशन नहीं मिली. उपायुक्त ने अविलंब पेंशन स्वीकृति का निर्देशत दिया. जौधाडीह गांव के लोगों ने चापाकल के लिए आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत जौधाडीह में धार्मिक स्थल है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते जाते हैं. लेकिन वहां पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने उपायुक्त से चापाकल निर्माण करने की मांग की. निरसा थाना क्षेत्र से आए अजीत मोदक ने अपने पुत्र के इलाज में मदद के लिए आवेदन सौंपा. उन्होंने बताया कि पुत्र मुकुल मोदक की उम्र 27 वर्ष है. उसे पेट की गंभीर बीमारी (अग्नाशय में पथरी है. बचपन से ही उपचार चल रहा है. दो बार ऑपरेशन भी कराया. मगर बीमारी दूर नहीं हुई. इलाज में सारे पैसे भी खत्म हो चुके हैं. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने उपायुक्त बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई।
Related Posts
झरिया में आयोजित ‘एक मुलाकात-अपनों के साथ’ कार्यक्रम में शामिल हुए धनबाद जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेस के अन्य नेता
वार्ड पंचायत और बुथ स्तर के कार्यकता ही संगठन को मजबूत करता है। धनबाद में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत नींव तैयार करने का टास्क दिया गया: जिलाध्यक्ष संतोष सिंह
स्व राजीव गांधी की 80 वीं जयंती पर 20 अगस्त को सद्भभावना यात्रा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक
सदभावना यात्रा में हज़ारों कांग्रेस कार्यकताओ का होगा समागम: संतोष सिंह धनबाद: आज दिनांक 18 अगस्त 2024 को धनबाद जिला…
DHANBAD | भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
DHANBAD | शुक्रवार को माँ भारती के अमर सपूत,महान राष्ट्रभक्त एवं शिक्षाविद,जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय डॉ.धनबाद: शुक्रवार को माँ…