Dhanbad News: सोमवार 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा के पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर बिहार कोलयरी कामगार यूनियन बैंक मोड़ स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभी ने बिरसा मुंडा अमर रहे का नारा लगाया।
बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरी प्रसाद पप्पू ने कहा बिरसा मुंडा की लड़ाई, संघर्ष आज भी काफ़ी महत्व रखता है,निश्चित रूप से भाजपा की सरकार नये रूप से सम्राजवादी शक्तियों को ला रही है।
यह देश बिसुद्ध रूप से एक प्राथमिक गुलामी की और जा रही है! बिरसा मुंडा का बलिदान को याद करते हुए एक बार फिर इस लड़ाई को लेकर आगे बढ़ना है तभी भारत वर्ष मे शोषण मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है!
मौक़े पर राणा चट्टराज, भूषण महतो, नन्दलाल महतो, रविन्द्र सिंह, रवि शंकर सिंह, टीपू सुल्तान, गोबिन्द महतो, अखिलेश महतो, अशोक राम,श्याम बाबू कुमार, रविन्द्र सिंह, जय भुईया, आदि शामिल थे।