
DHANBAD | सोमवार को आमंत्रण विवाह स्थल धैया, निकट व्हाइट हाउस में जवाहर बाल मंच ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जवाहर बाल मंच के प्रदेश चीफ कोऑर्डिनेटर तारिक अनवर एवं प्रदेश प्रभारी तैयद शाहिद को जवाहर बाल मंच धनबाद के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माला पहना कर सम्मानित किया। बच्चों ने इस अवसर पर मनमोहक गायन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संगठन की मजबूती और विस्तारीकरण पर विशेष रूप से जोर दिया गया। धनबाद डिस्ट्रिक्ट चीफ कोऑर्डिनेटर साहिर खान ने जवाहर बाल मंच को धनबाद जिले में और अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करने का विश्वास दिलाया तथा पूरे धनबाद जिले में बच्चों के बीच गांधी और नेहरू की विचारधारा को फैलाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मंच द्वारा निर्णय लिया गया कि जिले के हर एक प्रखंडों में हर बूथ पंचायत में बच्चों का ग्रुप बनाना है उनके बीच विभिन्न प्रतियोगिता करानी है संगीत कला का माध्यम से उन्हें विकसित करना है। कार्यक्रम के समाप्ति पर राष्ट्रगान गाया गया।इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस सचिव शमशेर आलम, राजकुमार यादव, धनबाद प्रभारी आशीष सिन्हा मनोज घोष मोहम्मद जुल्फिकार सोनाराम हेंब्रम, विशाल रावत, शुभ कुमार सिंह, यासिर अली खान, अदीबा साहिर, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे।