
DHANBAD | धनबाद रेलवे स्टेशन आज कांवरियों की भीड़ से पटा रहा. सुल्तानगंज और बाबा धाम देवघर जाने वाली सभी ट्रेनों में कांवरियों की भीड लगी रही. रांची-गोड्डा एक्सप्रेस पूरी तरह कांवरियों से भरी दिखी. बड़ी तादाद में महिला कावरिया भी जत्थे में शामिल दिख रही हैं. बोल बम और हर हर महादेव के कांवरियों के जयकारे से स्टेशन परिसर रह रहकर गूंज रहा है. गुरुवार को धनबाद स्टेशन से रवाना हो रहे जत्थे में शामिल कांवरियों ने कहा कि महादेव की ईच्छा से ही संसार चल रहा है. कांवरिया तभी निकलते हैं, जब भोलेनाथ का बुलावा आता है. कहा कि शुक्रवार को सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल चलकर सोमवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करेंगे.