DHANBAD | शनिवार को पेफी झारखंड चैप्टर द्वारा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमाघाटा में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा विशिष्ट अतिथि प्रवीन्ध कुमार कोषाध्यक्ष पेफी इंडिया, मिस्टर तोमर महासचिव पेफी मध्य प्रदेश चैप्टर, नवीन विश्वास संयुक्त सचिव एन. के. ऐफ इंडिया, मिस्टर भूपेंद्र फाउंडर मेंबर पेफी, हर्षित अग्रवाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, शर्मिला सिन्हा प्रिंसिपल क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, रंजीत केसरी महासचिव धनबाद ओलंपिक संघ ने दीप प्रज्जवलित कर किए। मौके पर मनोज मिश्रा डायरेक्टर पेफी इंडिया, रेजा इस्तियाक डायरेक्टर पेफी झारखंड, आलोक चौधरी महासचिव पेफी झारखंड, अंशु सरकार पैट्रोन पेफी झारखंड, स्मिकी सरकार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेफी झारखंड, मृदुल बोस अध्यक्ष, कुणाल कुमार महासचिव, डॉ. शैलेश कुमार निदेशक, अभिजीत पात्रा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेफी धनबाद चैप्टर, उपस्थित थे। मिनी मैराथन, एथलेटिक्स,कबड्डी,योगा,कराटे प्रतियोगिता एवं एंटी डोपिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन लड़कियों में प्रथम डोली कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी, तृतीय सोनम कुमारी, लड़कों में प्रथम राहुल कुमार महतो, दितीय कौशल कुमार महतो, तृतीय जीवन कुमार।100 मीटर की लड़को के स्पर्धा में प्रथम शाहबाज खान, द्वितीय सुनील पासी, तृतीय सचिन कुमार साहू। 200 मीटर में प्रथम शाहबाज खान, द्वितीय सुनील पासी, तृतीय कोलीन जसुआ क्रेबे।400 मीटर में प्रथम दिव्यांशु कुमार मिश्रा, द्वितीय आशीष कुमार साव, तृतीय प्रवीण कुमार। 800 मीटर में प्रथम राहुल कुमार महतो, द्वितीय आशीष कुमार साव, तृतीय विकास कुमार श्रीवास्तव।गोला फेंक प्रथम दुलाल नापित, द्वितीय सुजल जायसवाल, तृतीय युवराज सिंह। लड़कियों की 100 मीटर में प्रथम ज्योति कुमारी, द्वितीय करिश्मा प्रसाद, तृतीय अनिशा कुमारी। 200 मीटर प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय अनिता कुमारी, तृतीय ईस्टर जूलियन क्रेबे। 400 मीटर प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय काजल कुमारी ठाकुर। 800 मीटर प्रथम डॉली कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी,तृतीय सोनम कुमारी।गोला फेक प्रथम सोनी रवानी, द्वितीय राजेश्वरी सिंह, तृतीय करिश्मा प्रसाद। एथलेटिक्स में ओवरऑल चैंपियन की खिताब धनबाद जिला को मिला। निर्णायक की भूमिका मो. सरफराज खान, हिमांशु रजवार, विनोद रावत, प्रकाश महतो, कृष्णा महतो, सुजीत गोराई, प्रमोद पासवान, मो फरीद, निरंजन महतो, शबीना बैद, कार्तिक बाग ने निभाया। प्रतियोगिता को सफल आयोजन में पप्पू यादव, कुसुम महतो, सुंदर जीत बरनवाल, अमित साव, राजकुमार महतो ने अहम भूमिका निभाई।
Related Posts
DHANBAD | वृद्धजनों की सेवा से मानसिक सुकून और आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है:विजय झा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp 92 वर्षीय तीरथ नाथ झा ने मनाया वृद्धा…
DHANBAD : डॉ. विवेक कुमार बने एनएलएचपीआईडीए के राष्ट्रीय समन्वयक
डॉ विवेक कुमार डेंटल काउंसिल आफ इंडिया के लिए पूर्व में भी अनगिनत के महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं और उन्हें सम्मानित किया गया है डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया एवं दंत चिकित्सकों एवं डेंटल काउंसिल के बेहतरी एवं उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और आगे भी दंत चिकित्सा एवं डेंटल काउंसिल के बेहतरी एवं उत्थान के लिए तत्पर रहेंगे।
DHANBAD : 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्वाइंट फॉर्म्स ऑफ यूनियन बैंक ऑफ़ यूनियन ने यूनियन बैंक के बाहर किया धरना-प्रदर्शन
प्रदर्शन कार्यों के द्वारा विगत 23 जून को भी प्रदर्शन किया गया था जहां अधिकारियों के द्वारा सभी मांगों को मानकर उनका जल्द पूरी करने की बात कही गई थी लेकिन इतने समय बीतने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसको लेकर बुधवार को जॉइंट कॉमर्स ऑफ यूनियन बैंक ऑफ यूनियन के द्वारा पुनः धरना प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी 25 जनवरी को इसके खिलाफ हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।