DHANBAD : ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेश के बैनर तले 26 नवंबर को केंदुआ में कराएगी 21 जोड़ों का इस्तेमाई निकाह: गुलाम ख्वाजा

धनबाद: ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन केंदुआ नंबर चार में 26 नवंबर दिन रविवार को 21 जोड़ों का भव्य रूप से इजतेयामी निकाह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों पर हो रही है । इस संबंध में ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के निर्देशक हाजी गुलाम ख्वाजा ने बताया की यह फाउंडेशन की स्थापना अक्टूबर 2019 में हुई। उन्होंने बताया की फाउंडेशन की स्थापना के मुख्य उद्देश्य है हर साल 25 गरीब असहाय बच्चियों के सामूहिक विवाह का इंतजाम करना करने का लक्ष्य रहा है जो 3 सालों से जारी है। इस विवाह में लड़की और लड़का वालों का 1 भी रु खर्च नहीं होता है और घर गृहस्ती के पूरे साजो सामान दीवान पलंग, अलमारी, फ्रिज, सिलाई मशीन और तमाम सामान के साथ लड़की को विदा कि जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में अभी फाउंडेशन की जानिब से सारी सुविधाओं के साथ अल इकरा कॉम्पिटेटिव सेंटर चल रहा है। जिसमें 5 अलग-अलग विषयों के शिक्षक द्वारा 84 बच्चे और बच्चियों को सरकारी जॉब एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, पॉलिटेक्निक, की तैयारी कराई जा रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन की तरफ से केजीएन डिस्पेंसरी चल रही है जिसमें प्रति रविवार डॉक्टर बैठते हैं तमाम मरीज को इलाज एवं दावा मुफ्त फाउंडेशन की तरफ से दी जाती है। कोरोना जैसे महामारी में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन और लगभग 1200 घरों में राशन वितरण का काम फाउंडेशन ने किया। साथ ही हर साल ईद के मौके पर अपने जरूरतमंद भाइयों के घर पर पूरे परिवार के कपड़े, सेवड्यां, और रकम (दाएं हाथ से दो और बाएं को खबर ना हो) के तर्ज पर छुपा कर उनके घर पहुंचा दी जाती है। ईद मिलादुन्नबी के खुशी पर सरकारी अस्पतालों में लगभग 1000 मरीजों के दरमियान हर साल फ्रूट वितरण। जाड़े के मौसम में अपने जरूरतमंद भाई और बहनों को कंबल गर्म कपड़े देना फाउंडेशन के पसंदीदा कार्य है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *