DHANBAD | रविवार को धनबाद कोयलांचल में आषाढ़ी पूजा की धूम रही। हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था के भागा, आज़ाद नगर शाखा द्वारा आषाढ़ी पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य पुजारी अशोक हाड़ी एवं सहायक फुलधारी मानिक हाड़ी ने विधि पूर्वक ग्राम देवता की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने कहा कि पूजा गांव में खुशहाली एवं ग्राम में किसी तरह संकट से हमसभी की रक्षा को लेकर ग्राम देवता की पूजा की जाती है। यह पूजा आषाढ़ माह में होती है। अच्छी वर्षा, एवं पशुओं को विषैले जीव जंतुओं से रक्षा के लिए ग्रामीण ग्राम देवता की पूजा करते हैं। मौके पर अध्यक्ष सुनील हाड़ी, अध्यक्ष भोला हाड़ी, जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी, सचिव कृष्णा हाड़ी, सूचना मंत्री अशोक हाड़ी, वरीय सलाहकार प्रदीप हाड़ी, मानिक हाड़ी, सदस्य अमर हाड़ी, अमित हाड़ी, विक्की हाड़ी, रोहण हाड़ी,उत्तम हाड़ी, अभिषेक हाड़ी, सचिन हाड़ी, राहुल हाड़ी, बंटी हाड़ी,संदीप हाड़ी, सोहन कुमार, मानव कुमार, बिट्टू कुमार, छोटू कुमार, चीकू कुमार, ऋषि कुमार, कुणाल कुमार, डुग्गु कुमार एवं काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे भी पूजा में सम्मिलित थे।
Related Posts
DHANBAD : विश्व एड्स दिवस पर धनबाद की सड़कों पर निकाली गई जागरूकता रैली, नारों से गुंजा शहर
एड्स एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर की रोग निरोधक क्षमता को खत्म कर देती है। इससे बचाव के लिए असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। इसके अलावा दूषित सूई का इस्तेमाल, एक ही ब्लेड से कई लोगों को दाढ़ी बनाने से भी बचना चाहिए।
Govindpur Road Accident || सड़क दुर्घटना में फिर चली गई एक की जान || घंटों रही सड़क जाम || आश्वासन के बाद मामला शांत
Govindpur Road Accident || धनबाद जिले के गोविंदपुर में शनिवार को जीटी रोड पर ठाकुरबाड़ी के पास सड़क पार करते…
DHANBAD | विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान, वीसी ने भी उठाया झाड़ू!
DHANBAD | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए बापू जयंती के पूर्व…