DHANBAD | क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए खोरठा फिल्म ‘वाह रे पढुवा’ का किया निर्माण

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | रविवार को कैलाशपुरम, विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई की ए यू क्रिएशन के बैनर पहले क्षेत्रीय भाषा को बढ़ाने हेतु खोरठा में बनी फिल्म वाह रे पढुवा का निर्माण किया गया है। जो मौलिक कहानी पर आधारित है इस फिल्म की कथा वस्तु ग्रामीण परिवेश में चलती है जिसमें ऐसे एक लड़के की कहानी को दर्शाया गया है जो पढ़ने में होशियार होता है परंतु जब वह शहर आता है तो कुसंगत में पड़कर जुआ, दारू और हांडी पीने लगता है इसी क्रम में एक लड़की के प्यार में पड़कर जहर खाता है पर उसे बचा लिया जाता है उसके पिता की बस एक ही इच्छा है कि पढ़ लिखकर उसका बेटा कुछ बन जाए। पिता की मृत्यु के बाद बेटे में सुधार होता है और अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए पढ़ाई में लग जाता है और उसके इस काम में प्रेरणा बनती है गांव की एक लड़की रजनी।इस फिल्म की निर्मात्री उषा देवी, लेखक अनंत महतो,पटकथा, संवाद व निर्देशन पंकज सिंह, संगीत रमेश दास, अनिल मिश्रा एवं सैंडी, कैमरा संतोष राणा, शिव सराक एवं पंकज गोस्वामी संपादन संतोष राणा चितरंजन त्रिपाठी सुमित सिंह आदि है ।इस फिल्म में कलाकार के रूप में अमर कश्यप, चंदा मेहरा, मुन्ना लोहार,जितेंद्र वाढेर, सन्नी ठाकुर, भगवती देवी, शिव सराक,अर्जुन हेंब्रम,कमलेश गोप, करमचंद अहीर, दिनेश सहदेव, पंकज सिंह आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *