November 29, 2023

DHANBAD | रविवार 15 अक्टूबर को बाँसफोर जाती एकता संघ धनबाद के क्षेत्रीय कमेटी द्वारा धनबाद के गोल्फ ग्राउंड स्थित हरिजन बस्ती में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सुनीता देवी उर्फ गोरकी तथा विनोद बाँसफोर को समाज के लोगो ने शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद मदन बाँसफोर और रामशंकर बाँसफोर ने कहा कि
सुनीता देवी उर्फ गोरकी तथा विनोद बाँसफोर का समाज को एकजुट करने और संगठन को मजबूत बनाने में अहम योगदान रहा है जिसे लेकर 15 अक्टूबर को बाँसफोर समाज द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।उन्होंने यह भी कहा कि बाँसफोर जाती एकता संघ धनबाद का सबकी सहमति और सबकी उपस्थिति में 24 नवम्बर को नए सिरे से नया संगठन किया गया है।जिसमे फिलहाल पद का वितरण नही किया गया है । संगठन का विस्तार होते ही पद वितरण को लेकर भी बैठक की जाएगी।सम्मान समारोह में सुरेश बाँसफोर , अवधेश बाँसफोर , विनोद बाँसफोर मनोज बाँसफोर , सुरेश बाँसफोर ,सोहन बाँसफोर,महेंद्र बाँसफोर,गणेश बाँसफोर आदि उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *