DHANBAD | नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में लाइंस क्लब धनबाद कोलफील्ड के प्रेसिडेंट राकेश कुमार आनंद, सेक्रेटरी वसंत कुमार, क्लब इंचार्ज सोमनाथ पुरथी, पास्ट प्रेसिडेंट जगदीश सिंह दुआ, सर्विस चेयर पर्सन डॉ. सुदेश चुग, डायरेक्टर सी. एल.चुग ,साधना सूद ,संजय झा आदि लाइंस वर्ल्ड सर्विस वीक के तहत हर साल के भांति अपना एक सर्विस प्रोजेक्ट पहला कदम स्कूल में करने आये। इस अवसर पर उन्होंने पहला कदम स्कूल को नए भवन हेतु कुर्सियां भेंट की सभी बच्चो तथा पहला कदम परिवार को स्वादिष्ट अल्पाहार करवाया। इस मौके पर लाइंस क्लब के सर्विस इंचार्ज डॉ. सुदेश चुग का जन्मदिन भी बच्चों के बीच केक काटकर मना तथा इस अवसर पर सुदेश द्वारा रचित पुस्तक सुर संदेश अनिता अग्रवाल को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। पहला कदम स्कूल के मूक बधिर बच्चो ने सांकेतिक भाषा में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आये हुए सभी अतिथियों का उनके सहयोग हेतु पहला कदम परिवार ने सहृदय आभार प्रकट किया।
Related Posts
DHANBAD | ‘सिंदूर खेला’ के साथ मां को दी गई विदाई, बंगाली समुदाय ने पौराणिक परंपराओं के साथ मनाया दुर्गा पूजा का त्यौहार
DHANBAD | बंगाली समुदाय में दुर्गा पूजा के दशमी में प्रातः घाट विसर्जन के समय “सिंदूर खेला” की पौराणिक परंपरा…
आजसू पार्टी के बैनर तले धनबाद नगर निगम कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम का किया गया आयोजन
धनबाद : आजसू पार्टी केंद्रीय कमेटी का निर्णय के आलोक में आज धनबाद महानगर समिति के द्वारा नगर निगम कार्यालय…
यादगार: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन केंदुआ की ओर से तीसरी बार हुआ 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह
केंदुआ नं. 4 में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से बीते वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी रविवार 26 नवंबर को केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। बारात में आए हजारों मेहमानों और बारातियों का पूरे जोश व ख्रोश के साथ स्वागत हुआ।