DHANBAD | नियोजन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कोक प्लांट ग्रामीण संघर्ष समिति की ओर से गोपालीचक नम्बर दो बस्ती स्थित एसएनआर आउट्सॉर्सिंग कम्पनी के ऑफ़िस के निकट धरना दिया गया. मांगें पूरी नहीं होने पर 1 अगस्त को चक्का जाम की चेतावनी दी गई. समिति के सदस्यों ने बताया कि बीसीसीएल के गोपालीचक आउट सॉर्सिंग कंपनी सिंह नेचुरल से रोज़ घर में धूल कण उड़ कर आ रहा है. जोरिया का पानी भी प्रदूषित हो गया है. घरों के आस पास पेड़ पौधे को भी ओबी गिरा कर नष्ट किया जा रहा है, जो पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है. सभी ग्रामीण पांच मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों को राज्य सरकार के दिशा निदेशानुसार 75% रोज़गार, पानी का नियमित छिड़काव, पेड़-पौधों को क्षति नहीं पहुंचाने, क्षेत्र में पिट वाटर की नियमित व्यवस्था व व बिजली आपूर्ति जैसी मांगें पूरी नहीं करने पर 1 अगस्त को चक्का जाम किया जाएगा. धरना में समिति के श्याम पासवान, ओम् प्रकाश पासवान, मन्नू कुमार, जोगेंद्र पासवान, राजन कुमार, अरविंद कुमार पासवान, रवि कुमार, विकास कुमार, पूजा देवी, सुनोला देवी, समपड़ी देवी, मंजु देवी, पुतूल देवी, बसंती देवी, राजमती देवी, कंचन देवी, पिंकी देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD | कोल इंडिया की कोयला आवंटन नीति हार्ड कोक उद्योग के हित में नहीं: विनोद कुमार पोद्दार
DHANBAD | द स्मॉल स्केल बी-हाईव हार्ड कोक प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की 45वीं वार्षिक बैठक शुक्रवार 14 जुलाई की देर शाम…
Dhanbad : आईजी ने महुदा थाना का किया निरीक्षण, धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत
जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उदेश्य पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाना है.
DHANBAD | निरसा के संबंधपुर गांव में 261 सालों से होती है मां दुर्गा की पूजा, राज परिवार के लोग करते हैं आयोजन
DHANBAD | धनबाद के संबंधपुर गांव में पिछले 261 सालों से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है. खास…