DHANBAD | नियोजन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कोक प्लांट ग्रामीण संघर्ष समिति की ओर से गोपालीचक नम्बर दो बस्ती स्थित एसएनआर आउट्सॉर्सिंग कम्पनी के ऑफ़िस के निकट धरना दिया गया. मांगें पूरी नहीं होने पर 1 अगस्त को चक्का जाम की चेतावनी दी गई. समिति के सदस्यों ने बताया कि बीसीसीएल के गोपालीचक आउट सॉर्सिंग कंपनी सिंह नेचुरल से रोज़ घर में धूल कण उड़ कर आ रहा है. जोरिया का पानी भी प्रदूषित हो गया है. घरों के आस पास पेड़ पौधे को भी ओबी गिरा कर नष्ट किया जा रहा है, जो पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है. सभी ग्रामीण पांच मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों को राज्य सरकार के दिशा निदेशानुसार 75% रोज़गार, पानी का नियमित छिड़काव, पेड़-पौधों को क्षति नहीं पहुंचाने, क्षेत्र में पिट वाटर की नियमित व्यवस्था व व बिजली आपूर्ति जैसी मांगें पूरी नहीं करने पर 1 अगस्त को चक्का जाम किया जाएगा. धरना में समिति के श्याम पासवान, ओम् प्रकाश पासवान, मन्नू कुमार, जोगेंद्र पासवान, राजन कुमार, अरविंद कुमार पासवान, रवि कुमार, विकास कुमार, पूजा देवी, सुनोला देवी, समपड़ी देवी, मंजु देवी, पुतूल देवी, बसंती देवी, राजमती देवी, कंचन देवी, पिंकी देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD : विधानसभा घेराव को लेकर सहायक अध्यापकों का सभी प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान
सरकार के वादाखिलाफी का विरोध अब सड़क ओर सदन दोनो जगहों पर होगा ।मोर्चा के राज्य सदस्य सुशील कुमार पांडेय व निरंजन कुमार दे ने कहा कि 19 दिसम्बर को झारखण्ड विधानसभा घेराव ऐतिहासिक होगा। राज्य सरकार सहायक अध्यापकों के मामले दिशाहीन हो गई।
पत्रकार हमलाकाण्ड में कोयलांचल पत्रकार संघ के सदस्यों में भड़का आक्रोश
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp आरोपियों की गिरफ्तारी नही तो 72 घंटो के…
DHANBAD: अयोध्या में हुए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सुनैना ने बांटी मिठाइयां
सुनैना सिंह किन्नर ने इस मौके पर कहा कि भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना होने से देश में खुशहाली एवं शांति कायम रहेगी और लोग अयोध्या जाकर श्रीराम मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर जितने भी जरूरतमंदों को दानपुण्य करें उससे समृद्धि मिलेगी।