
DHANBAD | शुक्रवार 30 जून मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने गोपाली चक 2 नंबर कोल डम्प क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया l धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग दास कर रहे थे l मुख्य रूप से मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि पुटकी बलिहारी क्षेत्र के गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत एसएनआर आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। कंपनी प्रबंधन को 12 जून को मायुमो एक पत्र देकर सौहार्दपूर्ण वार्ता के लिए आग्रह किया था। लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने पर आज मार्क्सवादी युवा मोर्चा 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया l मोर्चा की मांग है कि आउटसोर्सिंग कंपनी में 75% स्थानीय युवा बेरोजगारों को नियोजन दिया जाए। न्यायालय एंव हाई पावर कमेटी के आदेशानुसार कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का वेतन भुगतान किया जाए। कोल माइन्स एक्ट 1952 सेक्शन 30 के अंतर्गत श्रमिकों से 8 घंटा कार्य लिया जाए।साथ ही प्रबंधन 12 सूत्री मांगों पर विचार नहीं करती है तो 15 जुलाई को कंपनी का चक्का जाम अनिश्चितकाल के लिए किया जाएगा।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष संदीप कौशल, दिनेश सिंह, कुमार राज रमन, सुनील दास, अमरजीत रवानी, अर्जुन रवानी, सोनू राय, किशन राम, बैजनाथ भुइयां, राजेश हांड़ी,मोनू दास, किशोर भुईया, दिनेश बाउरी, शंकर राम, सुभाष महतो, रणधीर
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें