धनबाद : एक दलित महिला के साथ मारपीट वह जाति सूचक गली देने का मामला तूल पकड़ लिया है।इसको लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के नजदीक रणधीर वर्मा चौक पर महिलाओं ने सिंदरी डीएसपी पर पक्षपात करने को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। मामला डेढ़ माह पहले जमीन विवाद का है इसको लेकर राघवेंद्र कुमार पांडेय और महेश सिंह के द्वारा शिव बालक पासवान की पत्नी सुशीला देवी के साथ जमकर मारपीट की गई तथा जाति सूचक गाली गलौज भी की गई।घटना में उनके माथे पर गंभीर चोट आई है तथा मामले में वह काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही। इस मामले में संबंधित पक्ष द्वारा थाने सहित संबंधित डीएसपी को शिकायत की गई। लेकिन मामला दर्ज होने के बजाय पुलिस कार्रवाई करने के प्रति मूक दर्शक बनी हुई है. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं क की शिकायत है कि इस मामले में सिंदरी के डीएसपी पीड़ित पक्ष को सुनने के बजाय विरोधियों की मदद कर रहे हैं। शिव बालक पासवान की पत्नी घायल सुशीला देवी न्याय की गुहार कर करके थक चुकी है।आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है जिससे स्थानीय लोगों में न केवल पुलिस बल्कि डीएसपी की प्रति भी आक्रोश है।इसी मामले में सुशीला देवी सहित दर्जन महिलाएं रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो वह आगे आमरण अनशन सहित आत्महत्या करने पर विवश होगी।जिसकी जवाबदेही पुलिस की होगी।
DHANBAD : मारपीट मामले में दलित महिला के पक्ष मे न्याय की मांग को लेकर धरना, पुलिस सहित डीएसपी पर महिलाओं ने लगाई गंभीर आरोप
