DHANBAD | बुधवार को मारवाड़ी महिला समिति सराय ढेला शाखा ने हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 16 जुलाई को सावन मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्वेलरीज, कुर्तिस,बेडशीट्स, होम डेकोर, राखी, गिफ्ट आइटम्स, लग्जरी हैम्फर्स समेत अन्य स्टॉल लगेंगे। समिति के अध्यक्ष कृष्णा सुल्तानिया ने कहा इस वर्ष का सावन मेला बहुत ही शानदार और यादगार रहेगा। मेंले स्टॉल्स में आकर्षक और खूबसूरत वस्तुएं उपलब्ध होंगी और विभिन्न रोचक गेम्स के स्टॉल भी लगेंगे।कृपया सभी लोग सपरिवार मेले में आए और मेले का लुफ्त उठाएं। प्रेस वार्ता में समिति की अध्यक्ष कृष्णा सुल्तानिया, सचिव सुमन मित्तल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, मीनू तुलसियान नीलिमा अग्रवाल रेखा गोयल, वीणा भर्तियां, उर्मिला भुवानिया संगीता अग्रवाल एवं समिति के अन्य सदस्या उपस्थित थीं।
Related Posts
DHANBAD : धीरज की अकूत संपत्ति कांग्रेस के भ्रष्टाचार का प्रमाण-विधायक राज सिन्हा
आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का पुराना रिकॉर्ड है। इस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व से लेकर छोटे स्तर तक हर जगह बस भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। नेशनल हेराल्ड में ईडी द्वारा जब्त 750 करोड़ रुपए की संपत्ति मे सोनिया और राहुल गांधी भी बल पर है।अकेले झारखंड में 70000 करोड रुपए के घोटाला उजागर हुए हैं।
DHANBAD | निरसा के संबंधपुर गांव में 261 सालों से होती है मां दुर्गा की पूजा, राज परिवार के लोग करते हैं आयोजन
DHANBAD | धनबाद के संबंधपुर गांव में पिछले 261 सालों से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है. खास…
DHANBAD | मारवाड़ी युवा मंच की नवगठित धनबाद कोयलांचल शाखा ने आयोजित की रक्तदान शिविर
विश्व रक्तदान दिवस Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | बुधवार को अखिल…