DHANBAD | मंगलवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत के मंडल घ में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंद्र भट्टड़ , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा नंद लाल अग्रवाल,प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल,प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल ,एवं प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी का सांगठनिक दौरे के क्रम में धनबाद कोयलांचल शाखा के आतिथ्य में एक मंडल स्तर परिचर्चा बैठक का आयोजन ज़ोडा फाटक रोड स्थित होटल के सभागार में किया गया।सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आज सुबह गौ की सेवा कर आज के दिन की शुरुआत गई ।और साथ ही साथ हमारे झारखंड प्रांत के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल के घर हो रही भागवत कथा में उपस्थित होकर वहां आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किए।उसके बाद आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में सभी अतिथियों का शाखा सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ ,अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया।तत्पश्चात नवगठित कोयलांचल शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी का शपथ पाठ राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कराया गया।खुले सत्र के माध्यम से शाखाओं के समक्ष राष्ट्र और प्रांत नेतृत्व ने भविष्य में आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा ,और प्रांत की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। जुलाई माह संगठन विस्तार माह के रूप में है इसमें ज्यादा से ज्यादा शाखाओं में सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अलग आयाम स्थापित करने हेतु युवा भवन दिल्ली में बन रहा है, उसमें प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मारवाड़ी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को जोड़कर कार्य करने पर बल दिया जाने की बात कही, ताकि वह देश की दिशा तय करने में अपना योगदान दें सकेंगे।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच जन सेवा के हर कार्य क्षेत्र में समर्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोयलांचल शाखा के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल युवा भवन संयोजक संजीव अग्रवाल,कृत्रिम अंग के प्रांतीय संयोजक सुभाष लिखमनिया, कन्या भूर्ण समरक्षण की प्रांतीय संयोजक निशा शर्मा , निवर्तमान प्रांतीय संगठन विस्तार मंत्री बजरंग अग्रवाल , निवर्तमान समाज सुधारक और मेट्रोमोनी संयोजक पंकज भुवानिया , धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुनील सोनी कोल सिटी शाखा के अध्यक्ष राजेश केजरीवाल धनबाद शक्ति शाखा की अध्यक्ष ममता अग्रवाल जी भागा शाखा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल जी, गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष विवेक लोधा जी ,झरिया समृद्धि शाखा सचिव मौसम अग्रवाल जी, धैया शाखा अध्यक्ष गणेश अग्रवाल जी, केंदुआ शाखा अध्यक्ष आशीष सिंघल जी एवं अन्य मंच सदस्यों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आतिथ्य शाखा धनबाद कोयलांचल के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सह सचिव अंकित शंघई, विनीता अग्रवाल, हेमंत शर्मा, आनंद खंडेलवाल, निधि शर्मा, चांदनी मित्तल, दीपक कुमार साह, दीपक कुमार अग्रवाल, कृष्णा खंडेलवाल, विष्णु भीमसरिया, राहुल मजरिया, संजय पटवारी और अन्य मंच सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
Related Posts
DHANBAD | मासस से संबंधित किसान संग्राम समिति की आमसभा संपन्न, अविलंब झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए:आनंद महतो
सरकार किसानों को खेती के लिए फ्री पानी एवं बिजली दे:अरूप चटर्जी Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now…
अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित 10 वर्षीय नन्हा सिद्धार्थ भगत का अब होगा इलाज, अनुपमा सिंह कि मेहनत लाया रंग
धनबाद । अप्लास्टिक एनीमीया जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे को बचाने की पहल राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की वर्किंग…
DHANBAD | जिला स्तरीय “स्कूल रूआर 2023” का आयोजन
DHANBAD | सोमवार को जिला स्तरीय “स्कूल रुआर,2023” का आयोजन एसएसएलएनटी प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद में किया गया। जिसमें…