DHANBAD | महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर बूथ स्तर पर बनायी गयी टोली के सदस्यों की भूमिका इस कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण है । उन्होंने मंडल अध्यक्षों से सभी शक्तिकेंद्रों में प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया । श्री सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक घरों तक भाजपा जायेगी एवं केंद्र की MODI सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । प्रदेश से प्राप्त प्रचार सामग्रियों का आज वितरण किया गया । महाजनसंपर्क अभियान की टोली के लोग पार्टी का झंडा, पट्टा, बैच, पेम्पलेट एवं साहित्य के साथ घर घर तक संपर्क करेगी । लोगों से मोदी सरकार के समर्थन में एक मिस्ड कॉल भी करा कर समर्थन को पुख्ता करेगी । महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक जयप्रकाश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से दस दिन का समय पार्टी को समर्पित करने का आह्वान किया । सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि इस महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर वे सभी तरह की सहयोग करेंगी । बैठक में आजीवन सहयोग निधि के जिला सहसंयोजक घनश्याम ग्रोवर ने समीक्षा की । बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर,महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, मंत्री संजय महतो, फिरोज दत्ता, अमर मंडल, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सोशल मीडिया के फूलचंद मंडल, सुरजीत चंद्रा, विजय रवानी, संतलाल प्रामाणिक, गिरजाशंकर उपाध्याय, अरूण राजवंशी, किसान मोर्चा के राजेश चौधरी, महिला मोर्चा के नीतू शंकर, राकेश तिवारी, मंजूर मंडल, मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, जयशंकर सिंह, आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, अरविंद पाठक, रंजीत सिंह, समीर साव, जयशंकर सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, सरोज महतो आदि थे।
Related Posts
DHANBAD : राष्ट्रीय सूड़ी समाज ने मनाई स्व. मदन मंडल की 16वीं पुण्यतिथि
झारखंड अलग राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले और महाजनी प्रथा के खिलाफ फुरजोर आंदोलन करते हुए अपने प्राण तक त्याग देने वाले स्वर्गीय मदन मंडल की 16वीं पुण्यतिथि शनिवार को राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारियों द्वारा आयुष्मान होटल धैया के पास मनाई गई। उन्होंने महाजनी प्रथा के खिलाफ और झारखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी और गुरुजी शिबू सोरेन, स्वर्गीय कामरेड एके राय, स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के सानिध्य में आंदोलन को धार देने का काम किया था।
DHANBAD | डिगवाडीह में HELTH DEPARTMENT की टीम के पहुंचने पर OPERATION THEATRE में मरीज को छोड़ भागे DOCTOR और STAFF, मची अफरातफरी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | जिले के निजी अस्पताल में मरीजों…
DHANBAD | वृद्धाआश्रम में लगाया गया वयोवृद्ध आयुष कैंप
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | सबलपुर सहयोगी नगर स्थित समाज कल्याण…