DHANBAD | महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर बूथ स्तर पर बनायी गयी टोली के सदस्यों की भूमिका इस कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण है । उन्होंने मंडल अध्यक्षों से सभी शक्तिकेंद्रों में प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया । श्री सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक घरों तक भाजपा जायेगी एवं केंद्र की MODI सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । प्रदेश से प्राप्त प्रचार सामग्रियों का आज वितरण किया गया । महाजनसंपर्क अभियान की टोली के लोग पार्टी का झंडा, पट्टा, बैच, पेम्पलेट एवं साहित्य के साथ घर घर तक संपर्क करेगी । लोगों से मोदी सरकार के समर्थन में एक मिस्ड कॉल भी करा कर समर्थन को पुख्ता करेगी । महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक जयप्रकाश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से दस दिन का समय पार्टी को समर्पित करने का आह्वान किया । सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि इस महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर वे सभी तरह की सहयोग करेंगी । बैठक में आजीवन सहयोग निधि के जिला सहसंयोजक घनश्याम ग्रोवर ने समीक्षा की । बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर,महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, मंत्री संजय महतो, फिरोज दत्ता, अमर मंडल, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सोशल मीडिया के फूलचंद मंडल, सुरजीत चंद्रा, विजय रवानी, संतलाल प्रामाणिक, गिरजाशंकर उपाध्याय, अरूण राजवंशी, किसान मोर्चा के राजेश चौधरी, महिला मोर्चा के नीतू शंकर, राकेश तिवारी, मंजूर मंडल, मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, जयशंकर सिंह, आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, अरविंद पाठक, रंजीत सिंह, समीर साव, जयशंकर सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, सरोज महतो आदि थे।
Related Posts
DHANBAD : ईश्वर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का 27 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
शिविर में जांच के बाद लोगों को नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा।ये जानकारी बुधवार को जगजीवन नगर में ट्रस्ट के सदस्यों ने दी।समिति के न्यूरोथेरेपिस्ट चिकित्सक डा.रवि शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह ग्यारह से तीन बजे तक किया जाएगा
Dhanbad News || बैंक मोड़ के वासु ऑटो में नकली सामान का भंडाफोड़
Dhanbad News || धनबाद शहर के बैंक मोड़ स्थित वासु ऑटो में नकली मोबिल और हीरो बाइक के नकली स्पेयर…
DHANBAD : 10 दिसंबर को आईएसएम में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, हटाए गए अतिक्रमण
अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है जबकि 24 घंटा पहले नगर निगम ने मुनादी कर फुटपाथ दुकानदारों को स्वयं दुकान हटाने का अल्टीमेट दिया था इसके बाद कुछ दुकान बच्चे रह गए उनको नगर निगम के बुलडोजर द्वारा हटाया गया है