VANDE BHARAT EXPRESS | टाटा व पटना के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल हुआ. यह ट्रेन गोमो में भी रुकेगी. ट्रेन सुबह 5:30 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलकर सुबह 8:53 बजे गोमो पहुची. तीन मिनट ठहराव के बाद ट्रेन पटना के लिए प्रस्थान कर गई. ट्रेन के गोमो पहुंचने पर स्टेशन प्रबंधक एसएन झा, रेलवे के वरीय अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों ने गार्ड एके ठाकुर, चालक जी पासवान व सह चालक संजीव कुमार मिश्रा को माला पहना कर व मिठाई खिला कर ट्रेन का स्वागत किया. पटना में ट्रेन का निर्धारित समय दोपहर 12:20 बजे है. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 14:15 बजे पटना से खुलकर रात 21:05 बजे टाटा पहुंचेगी. ट्रेन का गोमो स्टेशन पर ठहराव दिये जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हीरामन नायक, भाजपा नेता दिलीप गोस्वामी व सत्य नारायण वर्णवाल ने ट्रेन का ठहराव गोमो में होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो व चतरा के सांसद काली चरण सिंह के प्रति आभार जताया है. मौके पर स्टेशन मास्टर देवब्रत सरकार के अलावा आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, रेलवे अधिकारी विनोद सिंह, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी व स्थानीय लोगों मैजूद रहे.
Related Posts
Dhanbad Press Club Election 2024 | अध्यक्ष बने संजीव झा, अजय प्रसाद के सिर पर बंधा महासचिव का ताज, सचिव की सीट पर संजय चौरसिया ने जमाया कब्जा, जश्न में डूबे जिले के पत्रकार, मनाई गई होली-दिवाली
धनबाद प्रेस क्लब प्रबंधन समिति 2024-27 का चुनाव संपन्न कराने में चुनाव पदाधिकारी अभय भट्ट के साथ विजय कुमार, शिक्षक संजय सिन्हा, दिलीप कर्ण, राजकुमार वर्मा, रामलखन कुमार, विजय कुमार वकील प्रशांत बनर्जी और प्रभाकर प्रसाद का अहम योगदान रहा।
DHANBAD: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर संगठन ने एनएच किया जाम
गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन किया गया है। केंद्र की सरकार ने हिट एंड रन कानून को सख्त बना दिया है। नये प्रवाधानों के तहत, हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जिसका ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) विरोध किया है। इस कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स देशभर में विरोध कर रहे हैं।
बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया दोल उत्सव, हर्बल रंगों का हुआ इस्तेमाल
धनबाद:बंगाली कल्याण समिति द्वारा मदन स्मृति भवन में रविवार 24 मार्च को दोल उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति के…