DHANBAD | सदर थाना क्षेत्र के ज्ञान मुखर्जी रोड की आइस्क्रीम गली में13 जुलाई गुरुवार को एक महिला को अपराधियों ने अपना निशान बनाया. अपराधियों ने महिला को बीच सड़क पर रोका और धमकाया. फिर उसके कान से सोने के झुमके और रुपये लेकर भाग खड़े हुए. अचानक इस लूटपाट से आहत महिला चीखने और चिल्लाने लगी. उसकी चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग दौड़े. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई. पीड़ित महिला ने बताया कि वह चिरागोड़ा जागृति मंदिर के समीप रहती है. किसी काम से कोर्ट के पास बाजार गई थी. वहां से लौटते वक्त दो युवकों ने उसके सोने के झुमके और 70 हजार रुपये लूट लिये व फरार हो गए. बता दें कि एक सप्ताह पहले 7 जुलाई को अपराधियों ने हीरापुर विनोद नगर में नकली पुलिस अधिकारी बनकर रेलवे के सेवानिवृत कर्मी मुरलीधर रजक को लूटा था. चकमा देकर उनसे सोने की अंगूठी और चेन लेकर कुछ बदामाश फरार हो गए थे.
Related Posts
DHANBAD : एसएनएमएमसीएच में वेतन बढ़ोतरी को लेकर सफाई कर्मियों का हड़ताल
मीडिया से बात करते हुए कर्मियों ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मी वर्षो से यहां काम कर रहे हैं और अस्पताल परिषद की साफ सफाई करते है और हम सभी को हमारे मेहनत का उचित मेहताना मिलना चाहिए, यहां साढ़े सात हजार प्रति माह वेतन दिया जाता है, जिससे इस महंगाई में घर चलाना और बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवाना भी दुभर है ।
DHANBAD | झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
DHANBAD | मंगलवार 18 जुलाई को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद शिक्षा अधीक्षक सह पदाधिकारी से…
ALERT : बिहार के सभी एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट शुरू, सड़कों पर भी मास्क लगाकर निकलने लगे लोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.