
DHANBAD | सदर थाना क्षेत्र के ज्ञान मुखर्जी रोड की आइस्क्रीम गली में13 जुलाई गुरुवार को एक महिला को अपराधियों ने अपना निशान बनाया. अपराधियों ने महिला को बीच सड़क पर रोका और धमकाया. फिर उसके कान से सोने के झुमके और रुपये लेकर भाग खड़े हुए. अचानक इस लूटपाट से आहत महिला चीखने और चिल्लाने लगी. उसकी चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग दौड़े. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई. पीड़ित महिला ने बताया कि वह चिरागोड़ा जागृति मंदिर के समीप रहती है. किसी काम से कोर्ट के पास बाजार गई थी. वहां से लौटते वक्त दो युवकों ने उसके सोने के झुमके और 70 हजार रुपये लूट लिये व फरार हो गए. बता दें कि एक सप्ताह पहले 7 जुलाई को अपराधियों ने हीरापुर विनोद नगर में नकली पुलिस अधिकारी बनकर रेलवे के सेवानिवृत कर्मी मुरलीधर रजक को लूटा था. चकमा देकर उनसे सोने की अंगूठी और चेन लेकर कुछ बदामाश फरार हो गए थे.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें