DHANBAD | बकरीद का त्योहार पूरे कोयलांचल मे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। वासेपुर और उसके आस पास के क्षेत्र मे बेहतर विधि व्यवस्था के साथ बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने मे पुलिस प्रशाशन की भूमिका काफी सराहनीय रही। इसी के मद्देनजर वासेपुर के समाजसेवी सह टीएमसी नेता मुख्तार खान ने बैंक मोड़ थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभात रंजन पांडेय को शाबाशी दी और गले मिल कर उन्हें ईद उल अजहा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। श्री खान ने श्री पांडेय के कार्यों की काफी प्रसंशा की और कहा की झारखंड सरकार से उनकी पदोन्नति के लिये वो आग्रह करेंगे।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में 136 मिलियन टन लोडिंग कर रचा इतिहास, ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड के साथ 19 अलग-अलग विभागों में हुए पुरस्कृत
पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों में सबसे अधिक शील्ड धनबाद मंडल को मिले। समारोह में जोन के अधिकारियों के साथ सभी मंडल के डीआरएम उपस्थित थे। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडीआरएम और सीनियर डीसीएम ने बताया कि करीब 17 हज़ार करोड़ राजस्व संग्रह धनबाद मंडल द्वारा किया गया है वहीं 136 मिलियन टन लोड कर इतिहास रचा है इसके बाद धनबाद रेल मंडल को 19 शील्ड देकर महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया है बता दें कि धनबाद मंडल ने 136 मीलियन’ टन लोडिंग कर इतिहास रच दिया है।भारतीय रेलवे में यह अब तक की सर्वाधिक लोडिंग हैं
एओजीएसबीजे व डीएसओजी के अधिवेशन का हुआ शानदार आगाज,गोविंदपुर का वेडलॉक ग्रीन रिसोर्ट चिकित्सकों से हुआ गुलजार
डॉ नेहा ने बताया कि 17 मार्च को अधिवेशन में एफओजीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयदीप टैंक बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आ रहे हैं। इनके अलावे सम्मानित अतिथि के तौर पर एफओजीएसआई के सचिव डॉ माधुरी पटेल भाग लेंगी, जो उपरोक्त थीम पर अपना व्याख्यान देंगे।
DHANBAD | सच्चे अनुयायी बनो हजरत पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) का: डॉ.शबा आलम खान
DHANBAD | जश्ने मिलाद उल नबी की ख़ुशी में नियाह फाउंडेशन ने शमशेर नगर स्थित सिक्का गार्डन में मिलाद के…