Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादश्री राधा अष्टमी उत्सव | इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा नौका विहार...

श्री राधा अष्टमी उत्सव | इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा नौका विहार के साथ मना श्री राधा अष्टमी उत्सव

श्री राधा अष्टमी उत्सव | इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा श्री राधा अष्टमी एवं नौका विहार उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान के नौका विहार के साथ की गई। सुंदर गोविंद प्रभु ने राधा रानी जन्मोत्सव कथा भक्तो के बीच बताया। कथा के पश्चात भगवान की महा आरती, 56 भोग एवं उत्सव में आए भक्तो के मध्य प्रसाद का वितरण किया गया। पिछले 3 वर्षो से नौका विहार का आयोजन ब्लू लगून में श्री राधा अष्टमी के दिन किया जाता है। इस वर्ष आकर्षक नौका इस्कॉन कुसुम विहार से जुड़े दिल्ली के भक्तो के द्वारा मंगाया गया था, जिसकी सज्जा धनबाद के भक्तो के द्वारा की गई।इस्कॉन प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री राधा अष्टमी उत्सव की तैयारी में भक्त जन्माष्टमी के बाद से ही लग जाते है। भगवान के प्रति धनबाद वासियों का स्नेह एवं उत्सव मनाने का उत्साह देखने योग्य होता है, सभी भक्त छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखते है और उत्सव को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग देते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments