DHANBAD | नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत है। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है कि धनबाद में कुछ वर्ष दिव्यांग सर्टिफिकेट बनने के बाद अभी न बनाये जाने की स्थिति में दिव्यांगजनो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए उन्हें राँची जाना पड़ता है जो उनके लिए काफी मुश्किल परिस्थिति है। डिसेबल सर्टिफिकेट न बन पाने के कारण उनके रेलवे कनशेसन, यू डि आई डी कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस, पेंशन आदि सर्टिफिकेट बनाने में मुश्किल आन पड़ती है। सचिव अनिता अग्रवाल कहती है कि उनकी यही कोशिश की सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ सभी दिव्यांगजन ले सके। इसी क्रम में शुक्रवार को पहला कदम स्कुल के रिसोर्स टीचर के साथ राँची रिनपास जाकर करीबन 10 दिव्यांग बच्चों का डिसेबल सर्टिफिकेट वहां के सुपरिडेंट की मदद से बनवा के दिया गया। जिसके लिए पूरा पहला कदम आभारी रहेगा। धनबाद के उपायुक्त तथा सिविल सर्जन से करबद्ध अनुरोध है कि वे अपने संज्ञान में ले कर धनबाद में भी पुनः दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाना प्रारम्भ करे जिससे दिव्यांगजनो को आसानी हो और वे सभी सुविधाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके।
Related Posts
DHANBAD | कतरास के छाताबाद निवासी मो शब्बीर अहमद बनाए गए झारखंड सरकार के वेलफेयर डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी
DHANBAD | धनबाद जिले के कतरास अंतर्गत छाताबाद निवासी मो शब्बीर अहमद (झा.प्र.से.) अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंखयक एवं पिछड़ा…
Sankalp Patra || भाकपा माले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) किया जारी
Sankalp Patra || शुक्रवार को भाकपा-माले का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस धनबाद के एलसी रोड हीरापुर स्थित सम्राट चौधरी के आवासीय…
DHANBAD : धनबाद मंडल रेल प्रबंधक ने धनबाद रेलवे स्टेडियम के नवीकरण जिम का किया उदघाटन
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस जिम में आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं जिसका उपयोग रेलकर्मी के साथ-साथ अन्य लोग भी कर सकते है।