DHANBAD | नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत है। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है कि धनबाद में कुछ वर्ष दिव्यांग सर्टिफिकेट बनने के बाद अभी न बनाये जाने की स्थिति में दिव्यांगजनो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए उन्हें राँची जाना पड़ता है जो उनके लिए काफी मुश्किल परिस्थिति है। डिसेबल सर्टिफिकेट न बन पाने के कारण उनके रेलवे कनशेसन, यू डि आई डी कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस, पेंशन आदि सर्टिफिकेट बनाने में मुश्किल आन पड़ती है। सचिव अनिता अग्रवाल कहती है कि उनकी यही कोशिश की सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ सभी दिव्यांगजन ले सके। इसी क्रम में शुक्रवार को पहला कदम स्कुल के रिसोर्स टीचर के साथ राँची रिनपास जाकर करीबन 10 दिव्यांग बच्चों का डिसेबल सर्टिफिकेट वहां के सुपरिडेंट की मदद से बनवा के दिया गया। जिसके लिए पूरा पहला कदम आभारी रहेगा। धनबाद के उपायुक्त तथा सिविल सर्जन से करबद्ध अनुरोध है कि वे अपने संज्ञान में ले कर धनबाद में भी पुनः दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाना प्रारम्भ करे जिससे दिव्यांगजनो को आसानी हो और वे सभी सुविधाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके।
Related Posts
DHANBAD : ठंड में राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण
रविवार को धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत मरिचो पंचायत के बेहराडीह ,भोलमारा , डिग्री पंजनियां ,घनुवाडीह, ताराजोरी आदि ग्रामीणों के बीच इस ठंड से बचाव हेतु क्षेत्र के जरुरतमंद, बुजुर्ग व दिव्यांगजनों के बीच लगभग दो सौ कंबल और गर्म कपड़े का नि:शुल्क वितरण किया गया।
DHANBAD | धनबाद-गया रेलखंड पर पार्सल यान का COUPLING टूटा, परिचालन बाधित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद रेल मंडल के हावड़ा-गया रेलखंड…
DHANBAD : सर्वधम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 89 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, ई वाहन से निकली भव्य बारात
सामूहिक विवाह को लेकर ई वाहन से भव्य बारात निकाली गई।जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष से आए बरतिया के अलावे तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जमकर नाचते झूमते हुए बारात में शामिल हुए। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रागिनी सिंह, पूर्व मेयर इंदु सिंह,जेबीकेएस के महामंत्री रणविजय सिंह समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के अलावे अनेक सामाजिक संस्थाएं एवं कई गण्यमान्य लोग इस विवाह समारोह में शामिल हुए ।