TOPCHANCHI : अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद एवं ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न, खनन अभियंता के समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण गौरव कुमार दूबे को किया सम्मानित

DHANBAD : शनिवार को आर्ष परिषद कतरास के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बासुदेव उपाध्याय की अध्यक्षता में नेप‌ईडीह ग्राम स्थित नेपाल दूबे के आवासीय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड एवं ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न की गई। अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखंड की कोयलांचल के मुख्य प्रभारी नेप‌ईडीह निवासी गोरव दूबे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के वरोरा क्षेत्र संख्या 1 के बरोरा कोलीयरी में ओभरमैन पद पर योगदान दिया।ज्ञात रहे कि बरोरा क्षेत्र सं . 1 में स्व. गोविंद कुमार दूबे 1983 में ओभर मैन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्ही का सुपौत्र गोरव दूबे उपरोक्त पद पर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर योगदान दिया। इसलिए हिन्दी परिषद एवं ब्राह्मण समाज में गौरव दूबे को माल्यार्पण,प्रतिक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।सर्व प्रथम दीप प्रज्जवलित कर आचार्य पंडित बासुदेव उपाध्याय एवं सुशील कुमार तिवारी ने मंगलाचरण स्वस्तीवाचन कर श्री दूबे को तिलक लगाया।मोके पर उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी सुरेश चन्द्र तिवारी,आर्ष परिषद कतरास ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण चन्द्र तिवारी,लखन लाल तिवारी, हिंदी परिषद के प्रदेश संरक्षक रविन्द्र तिवारी,धुर्येटि प्रसाद दूबे, आर्ष परिषद के सचिव उत्तम तिवारी,कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार तिवारी,राजेश पाण्डेय,अजीत पाठक, अनंत लाल तिवारी,कन्हाई लाल उपाध्याय,नेपाल दूबे,दिनेश दूबे,मनोज दूबे, वयोवृद्ध स्व. गोविंद दूबे की धर्मपत्नी ने आशीर्वाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *