नए साल की शुरुआत इंसानियत की सेवा के साथ
धनबाद: नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के संस्थापक सदस्य सह चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के संचालन समिति के सदस्य सोहराब खान ने अपने अज़ीज़ दोस्तों के साथ आज 01-जनवरी-2024 को जमायत-उल-मदीना, बुरहान-ए-मिल्लत, आरा मोड़, वासेपुर, धनबाद (दवात-ए-इस्लामी, इंडिया) में जरूरतमंद 50 बच्चों के बीच गर्म कपड़े (स्वेटर), मॉफलर , जैकेट का वितरण किया! सोहराब खान ने कहा कि कड़ाके की ठंड और मासूम बच्चों की जरूरत नेकियों की गर्माहट जिस्म से होकर रूह तक पहुँचती है! बताते चले की सोहराब खान और उनकी टीम कोयलांचल में अपनी सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते है! कड़के की ठंड में जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण सोहराब एंड टीम के द्वारा बेहद सराहनीय कार्य किया गया! गर्म कपड़ों के वितरण कार्यक्रम में सोहराब खान, इमरान अली, फैयाज अख्तर, मोइन अंसारी, अफरोज खान, अबरार आलम, रफीक आलम, तनवीर अंसारी, इमरान अली जुग्गनू, गुलाम मुरसलीन, हुमायूं रज़ा, सलाउद्दीन महाजन आदि मौजूद थे!