
DHANBAD | भूली में दुकानदारों ने सांसद पीएन सिंह का पुतला जलाया. ये लोग सांसद पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगा रहे थे.इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. सांसद के द्वारा स्थानीय दुकानदारों को 15 तारीख तक दुकान हटाने का आश्वासन दिया गया था. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई. सांसद के द्वारा दिए गए आश्वासन को स्थानीय दुकानदारों ने झूठा करार दिया है.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें