कतरास. धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर सालों से बंद पड़ी डीसी ट्रेन का परिचालन नए साल में चालू होने की संभावना बढ़ गई है. नए साल में कतरास की जनता को डीसी ट्रेन की सौगात मिल सकती है. डीसी ट्रेन का परिचालन नए साल से होगा उक्त बातें मंगलवार को गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दूरभाष के माध्यम से सूचित करते हुए कहकि कतरास की जनता का यह डिमांड था कि डीसी ट्रेन जल्द चालू किया जाए. रेल मंत्रालय से धनबाद में अप्रूवल आ चुका है प्रक्रिया पूरा होने में कुछ दिन लगेगा संभव है कि नये साल में क्षेत्र कि जनता एवं आम लोगों को डीसी ट्रेन का लाभ मिलने लगेगा। जिसकी सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। डीसी ट्रेन का परिचालन बंद किए जाने के बाद से मजदूर, स्कूल के छात्र-छात्राओं व आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए सांसद एवं रेल मंत्रालय में इस मुद्दे को उठाता रहा और सपना सच हुआ नए साल में डीसी ट्रेन की सौगात दूंगा. वही जिला सांसद प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा ने भी सांसद महोदय के इस सराहनीय कार्य के लिये कतरास की जनता की ओर से बधाई देते हुए मोदी सरकार एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया.
Related Posts
KATRAS | कतरास में भी दिखा धनबाद बंद का व्यापक असर
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के…
Press Club Katras | प्रेस क्लब कतरास की चुनावी प्रक्रिया शुरू
निवर्तमान सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने अपना आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. प्रस्तुत ब्यौरे के अनुसार पिछले तीन वर्षों में उनके पास कुल आय 16354/ – रुपये तथा कुल व्यय 20431/- है. जो निवर्तमान पदाधिकारी आज की बैठक मे उपस्थित नहीं हो सके हैं वह 2 फरवरी को आय व्यय का ब्यौरा दे सकेंगे.
समाजसेवी सह जागो प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने किया 97 वीं बार रक्तदान
आपको बता दे कि निरसा पंडरा निवासी जमुना देवी snmmch में सीजर का इंतजार कर थी परिजन सुबह से काफी परेशान थे परिजनों ने समाजसेवी अंकित राजगढ़िया से मदद मांगी और अंकित स्मासेवी चुन्ना यादव से आग्रह किया चुन्ना यादव तुरंत धनबाद पहुंचकर रक्तदान किए