कतरास. धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर सालों से बंद पड़ी डीसी ट्रेन का परिचालन नए साल में चालू होने की संभावना बढ़ गई है. नए साल में कतरास की जनता को डीसी ट्रेन की सौगात मिल सकती है. डीसी ट्रेन का परिचालन नए साल से होगा उक्त बातें मंगलवार को गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दूरभाष के माध्यम से सूचित करते हुए कहकि कतरास की जनता का यह डिमांड था कि डीसी ट्रेन जल्द चालू किया जाए. रेल मंत्रालय से धनबाद में अप्रूवल आ चुका है प्रक्रिया पूरा होने में कुछ दिन लगेगा संभव है कि नये साल में क्षेत्र कि जनता एवं आम लोगों को डीसी ट्रेन का लाभ मिलने लगेगा। जिसकी सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। डीसी ट्रेन का परिचालन बंद किए जाने के बाद से मजदूर, स्कूल के छात्र-छात्राओं व आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए सांसद एवं रेल मंत्रालय में इस मुद्दे को उठाता रहा और सपना सच हुआ नए साल में डीसी ट्रेन की सौगात दूंगा. वही जिला सांसद प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा ने भी सांसद महोदय के इस सराहनीय कार्य के लिये कतरास की जनता की ओर से बधाई देते हुए मोदी सरकार एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया.
Related Posts
नशा मुक्ति को लेकर बीके राय मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय कतरास में चलाया गया जागरुकता अभियान
कतरास : पंचगढ़ी बाजार स्थित बीके राय मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय परिसर में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम…
KATRAS | रामकनाली कोलियरी के बिजली विभाग में कार्यरत शोभाकांत महतो को दी गई भावभीनी विदाई
KATRAS | रामकनाली कोलियरी बिजली विभाग में कार्यरत शोभा कांत महतो का सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों ने समारोह आयोजित कर…
KATRAS : सेवानिवृत होने पर वरिष्ठ ओभरमेन जयदेव पांडे को दी गई भावभीनी विदाई
बैठक में सर्वप्रथम सबसे वरिष्ठ श्रमिक जयदेव पांडे वरिष्ठ ओभरमेन को मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया गया।