Dhanbad News: धनबाद के कोयला सिंडिकेट से जुड़े 100 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश करते हुए सेंट्रल जीएसटी निदेशालय जमशेदपुर की अन्वेषण टीम ने रामगढ़ के साढ़ूबेरा और झरिया के हेटलीबांध में छापेमारी की। इस दौरान घोटाले का मुख्य आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल फरार हो गया।
घोटाले का अब तक का खुलासा
टीम ने शुरुआती जांच में 10 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का पता लगाया है। अधिकारियों का मानना है कि यह घोटाला धनबाद के बड़े कोयला सिंडिकेट से जुड़ा है और जांच आगे बढ़ने के साथ घोटाले की रकम में और वृद्धि हो सकती है।
छापेमारी का संचालन
यह कार्रवाई संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में हुई, जिसमें सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर सतीश कुमार, इंटेलिजेंस ऑफिसर राजीव कुमार और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बुधवार को शुरू हुई छापेमारी गुरुवार को भी जारी रही।
झरिया में आरोपी की तलाश
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल झरिया धर्मशाला रोड स्थित हेटलीबांध की ओर भाग गया है। इसके बाद टीम ने उसका पीछा किया। जमशेदपुर नंबर के दो बड़े वाहनों से पहुंचे पुलिस और जीएसटी अधिकारियों ने झरिया में छापेमारी की।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस और जीएसटी अधिकारियों की टीम संदीप कुमार उर्फ राहुल की तलाश में जुटी हुई है। मामले की गहराई में जाने पर धनबाद के कोयला सिंडिकेट से जुड़े इस बड़े घोटाले का और बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।