Dhanbad News: GT Road Accident in Govindpur raises concerns over traffic system
Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। बलियापुर निवासी अनिता देवी और उनके पति जग्गू टुडू बाइक से टुंडी के वीरम पहाड़ी जा रहे थे। ऊपर बाजार के पास अचानक एक हाइवा ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
महिला की मौके पर मौत, पति की हालत नाजुक
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल दंपती को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं बीसीसीएल लोदना एरिया में कार्यरत उनके पति जग्गू टुडू की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
GT Road Accident पर उठे सवाल, ट्रैफिक सिस्टम बेपटरी
स्थानीय निवासी उत्तम कुमार ने बताया कि गोविंदपुर और GT रोड पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन इनपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। ऊपर बाजार में पहले जो ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई थी, वह अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। यहां लगी ट्रैफिक लाइट सिर्फ औपचारिकता भर बनकर रह गई है जो सही से कार्य नहीं कर रही है। धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है, जिससे आमजन की जान खतरे में पड़ती जा रही है।
#DhanbadRoadAccident #GTroadcrash #GovindpurTraffic #DhanbadNews