Dhanbad News: भारतीय रेडक्रास सोसाइटी धनबाद एवं एसबीआई बीआरओ धनबाद रूरल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान कैंप मेमको मोड़ स्थित प्रांगण में एसबीआई बैंक के 70वें फाउंडेशन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
जिसमें भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह , नोडल पदाधिकारी ब्लड डोनेशन प्रोग्राम बेनजीर परवीन, नोडल पदाधिकारी वाहन अनिल भगत, रंजीत कुमार सिंह आजीवन सदस्य सिंदरी क्षेत्र, आजीवन सदस्य सुजीत कुमार, आजीवन सदस्य इरशाद आलम, एसबीआई की तरफ़ से निर्मल कुमार रीजनल मैनेजर, सुभाष कुमार, संजय कुमार वर्मा, ईशा सिंह, संगीता कुमारी, सुमन कुमारी ने आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
कैंप में 44 युनिट रक्त संग्रह किया गया और सभी एसएनएमएमसीएच धनबाद ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया ब्लड बैंक, से अशोक कुमार , संजीव , विष्णु, राजु, साहनी एवं अन्य ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।