Dhanbad News : धनबाद में पीसी एंड पीएनडीटी टीम का औचक निरीक्षण, फायर एनओसी न होने पर जांच जारी

धनबाद में पीसी एंड पीएनडीटी टीम का औचक निरीक्षण

धनबाद में पीसी एंड पीएनडीटी टीम का औचक निरीक्षण

Dhanbad News : उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों की जांच

Dhanbad News : धनबाद जिले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने 06 मार्च 2025 को जिले के साधना हॉस्पिटल, Pulse डाइग्नोस्टिक और ऋषभ हेल्थ केयर में औचक निरीक्षण किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

फिलहाल कोई अवैध गतिविधि नहीं, फायर एनओसी की कमी पाई गई

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई। हालांकि, कुछ संस्थानों के पास फायर एनओसी नहीं थी, जिसके चलते अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर उनका अध्ययन किया जा रहा है। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि या अनियमितता पाई जाती है, तो नियमानुसार नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी

निरीक्षण टीम में ये अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण अभियान में उपायुक्त द्वारा गठित टीम के कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ. विकास कुमार राणा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राकेश ईंदर सिंह, डॉ. सैम्स तबरेज आलम और एनजीओ प्रतिनिधि पूजा रतनाकर शामिल रहे।