धनबाद: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा 1जुलाई से 15 जुलाई तक स्वक्षता पखवाड़ा मानने का फैसला किया गया है, जिसके तहत मंगलवार को धनबाद बैंक मोड़ स्थित भारत गैस कार्यालय में भारत पेट्रोलियम के बिहार और झारखंड के राज्य प्रमुख अमित मित्तल, एलपीजी के चीफ मैनेजर मार्केटिंग, टेरिटरी मैनेजर श्याम भवसार, सीनियर मैनेजर सेल्स तेजेश्वर राज के साथ ही डेली नीड एजेंसीज के प्रोपराइटर सतीश जुनेजा के द्वारा पौधारोपण किया गया, साथ ही ये संदेश दिया गया की हर एक इंसान इन 15 दिनों तक कम से कम 5 से 6 पौधे जरूर लगाएं, हमारे इतने से योगदान से भी पर्यावरण हमारा आभार जताएगी।मौके पर मौजूद अमित मित्तल ने कहा की इस स्वक्षता पखवाड़े के दौरान ना सिर्फ पौधारोपण करेंगे बल्कि इसके साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे और जहां कहीं भी गंदगी दिखेगी इसे साफ करना ही भारत पेट्रोलियम का मकसद है, इसके साथ ही इन्होंने कहा की विद्यालयों में भी वो इस कार्यक्रम को चलाएंगे ताकि जो बच्चे हैं वो भी वातावरण के प्रति सचेत हो और पौधारोपण के साथ ही साफ सफाई कर पर्यावरण को सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। वहीं तेजेश्वर राज ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना बेहद आवश्यक है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भारत गैस के सतीश जुनेजा ने कहा की जब हम आज ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तभी हमारा कल सुरक्षित हो पाएगा, क्योंकि अगर इसी तरह प्रदूषण बढ़ता रहा और पेड़ों की कटाई होती रही तो आनेवाले समय में हमारे पास सांस लेने के लिए ऑक्सीजन भी नहीं बचेगा, और आनेवाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं, और उन्हें संरक्षित कर भावी पीढ़ी को उपहार भेंट करें।
स्वच्छता पखवाड़ा || भारत गैस कार्यालय में किया गया पौधारोपण, लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने का दिया गया संदेश
