Dhanbad News: तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने चलाया निरीक्षण व जागरूकता अभियान, दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी
Dhanbad News: Tobacco-Free School Zone Campaign के तहत सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की टीम ने झाडुडीह और कार्मिक नगर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में मौजूद दुकानों का निरीक्षण किया। यह अभियान कोटपा 2003 की धारा 6बी के अनुपालन को लेकर चलाया गया।
Inspection Near Schools to Enforce COTPA Act
टीम ने झाडुडीह स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गवर्नमेंट आईटीआई, मध्य विद्यालय, कार्मल स्कूल और कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के आसपास की दुकानों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान 100 गज की सीमा के भीतर तंबाकू उत्पाद बेचते हुए पाए गए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई और भविष्य में इस नियम का उल्लंघन न करने का निर्देश भी दिया गया।
Officials Promoted Tobacco Awareness Around Educational Institutions
इस अभियान में जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. मंजु दास, जिला सलाहकार राहुल कुमार, एनसीडी कोषांग के उमा शंकर मंडल, सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा सहित अन्य सदस्य शामिल थे। टीम ने दुकानदारों को कोटपा अधिनियम की जानकारी दी और विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरूकता भी फैलाई।
इस मुहिम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखना और विद्यालय परिसरों को तंबाकू मुक्त बनाना है, ताकि स्वस्थ और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल तैयार किया जा सके।