Dhanbad News: बुधवार संध्या धनबाद पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शिरकत की। इस खास मौके पर सभी रोजेदारों ने भाईचारे और सद्भावना के साथ रोजा इफ्तार किया।
उपायुक्त ने दी ईद-उल-फ़ितर और रामनवमी की शुभकामनाएं
दावत-ए-इफ्तार के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिलेवासियों को ईद-उल-फ़ितर एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये त्योहार आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर पर्व मनाने और जिले में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
पुलिस अधिकारियों की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी प्रदीप मिंज, डीएसपी अर्चना खलको सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
“दावत-ए-इफ्तार न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर भी है।” – उपायुक्त माधवी मिश्रा