Dhanbad News : हर बच्चे की शिक्षा सुनिश्चित करें: मुखिया सम्मेलन में उप विकास आयुक्त का आह्वान

Dhanbad News

Dhanbad News

Dhanbad News : शिक्षा से ही पंचायतों का विकास संभव – जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक

Dhanbad News : धनबाद के न्यू टाउन हॉल में झारखंड शिक्षा परियोजना, धनबाद द्वारा जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन बुधवार को न्यू टाउन हॉल में किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने पंचायत प्रतिनिधियों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक और सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर मुखिया को यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके क्षेत्र का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। शिक्षा ही समाज और व्यक्ति के विकास का आधार है, इसलिए जनप्रतिनिधियों को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

मुखिया की जिम्मेदारी: विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें

सम्मेलन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को हर महीने अपने क्षेत्र के विद्यालयों का दौरा करना चाहिए और वहां की स्थिति का जायजा लेना चाहिए। विद्यालयों में यदि किसी भी प्रकार की कमी हो, तो उसे दूर करने के प्रयास करने चाहिए। इसके अलावा, जो बच्चे ड्रॉपआउट हो चुके हैं, उन्हें पुनः स्कूल भेजने के लिए माता-पिता से संवाद कर पहल करनी होगी

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि पंचायत के बच्चे शिक्षित होंगे, तो पंचायत का भी विकास होगा। सरकार भी चाहती है कि जनप्रतिनिधि शिक्षा को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाएं।

विद्यालयों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक

इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को विद्यालयों में सक्रिय भूमिका निभाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर स्कूलों का दौरा करना चाहिए और बच्चों की उपस्थिति की नियमित जांच करनी चाहिए

उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है, लेकिन इसे सही तरीके से लागू करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है।

मध्यान्ह भोजन एवं तिथि भोजन पर सुझाव

जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने शिक्षा के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि उनकी सहभागिता से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने त्योहारों के दौरान विद्यालयों में तिथि भोजन की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया

वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने नव साक्षरता कार्यक्रम, जन चेतना केंद्र सहित अन्य शैक्षिक पहलों पर प्रकाश डाला और पंचायत प्रतिनिधियों से शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने की अपील की।

सफल मुखियाओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन्न पंचायतों के मुखिया को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया

सम्मेलन में कई अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, जिला परिषद की अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित विभिन्न प्रखंडों के विकास पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।